साउथ अफ्रीका की टीम ने लुंगी एनगिडी और कबिसो रबाडा की गेंदबाजी के दम पर भारतीय टीम को तीसरे दिन 327 रनों के स्कोर पर रोक दिया है।
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट सुपरस्पोर्ट पार्क क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। यहां मैच के तीसरे दिन मजबूत स्थिति में दिख रही भारतीय टीम के 7 विकेट जल्द ही गिर गए है। जिसके कारण मैच के पहले दिन 3 विकेट के नुकसान पर 272 रन बनाने वाली भारतीय टीम तीसरे दिन की सुबह 327 रनों पर सिमट गई।
भारतीय टीम की पहली पारी के खत्म होने के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप न्यूज नाम के एक ट्वीटर हैंडल ने भारतीय टीम के बल्लेबाजों का आउट होते हुए वीडियो शेयर किया गया है। वीडियो में 45 सेकेंड के अंदर पूरी भारतीय टीम को ऑल आउट होते हुए दिखाया गया है।
India's first innings wickets #INDvsSA #INDvSA #BCCI #KLRahul #ENGvsAUS #AusvsEng #AUSvENG #Ashes2021 pic.twitter.com/DV4ICdXzZ9
— WORLD TEST CHAMPIONSHIP NEWS (@RISHItweets123) December 28, 2021