Advertisement

पाकिस्तान को मिला एक और नसीम शाह, आग उगलती  यॉर्कर से मोहम्मद हारिस को किया बोल्ड; देखें VIDEO

पाकिस्तान में नेशनल टी20 कप खेला जा रहा है जहां पाकिस्तान के युवा खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से खूब प्रभावित कर रहे हैं। इन्हीं खिलाड़ियों में से एक हैं हुनैन शाह।

Advertisement
पाकिस्तान को मिला एक और नसीम शाह, आग उगलती  यॉर्कर से मोहम्मद हारिस को किया बोल्ड; देखें VIDEO
पाकिस्तान को मिला एक और नसीम शाह, आग उगलती  यॉर्कर से मोहम्मद हारिस को किया बोल्ड; देखें VIDEO (Hunain Shah)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Dec 03, 2023 • 06:07 PM

पाकिस्तान में नेशनल टी20 कप खेला जा रहा है जहां पाकिस्तान के युवा खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से खूब प्रभावित कर रहे हैं। इन्हीं खिलाड़ियों में से एक हैं हुनैन शाह। जी हां, ये युवा गेंदबाज़ नसीम शाह के छोटे भाई ही हैं। हुनैन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखकर आप भी यही कहेंगे कि बड़े मियां तो बड़े मियां छोटे मियां सुभान अल्लाह।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
December 03, 2023 • 06:07 PM

दरअसल, हुनैन शाह ने पेशावर और लाहौर के बीच खेले जा रहे मुकाबले में मोहम्मद हारिस को बोल्ड करके सभी का ध्यान खींचा है। सोशल मीडिया पर हुनैन का वीडियो तेजी से फैंस के बीच फैल रहा है जिसमें वो पाकिस्तान के इंटरनेशनल विस्फोटक बल्लेबाज़ मोहम्मद हारिस को अपनी पेस से बिट करते हुए एक गजब की यॉर्कर पर बोल्ड करते नजर आ रहे हैं।

Trending

आपको बता दें कि हुनैन भी अपने बड़े भाई नसीम शाह की ही तरह अपनी आग उगलती गेंदबाज़ी के लिए जाने जाते हैं, ऐसे में पाकिस्तान फैंस उन्हें आगामी समय में नसीम शाह की रिप्लेसमेंट और नसीम शाह के जोड़ीदार गेंदबाज़ के तौर पर देख रहे हैं। बात करें इस मुकाबले में हुनैन के प्रदर्शन की तो यहां उन्होंने अपनी टीम के लिए तीन ओवर गेंदबाजी की और इस दौरान 25 रन देकर 2 विकेट झटके।

Also Read: Live Score

गौरतलब है कि मोहम्मद हारिस ने आउट होने से पहले 31 गेंदों पर 5 चौके और 5 छक्के लगाकर 55 रन जड़े थे जिसके दम पर उनकी टीम ने 20 ओवर में 133 रन स्कोरबोर्ड पर टांगे। बात करें अगर नसीम शाह की तो नसीम वर्ल्ड कप से पहले बुरी तरह चोटिल हो गए थे जिस वजह से वह इस बड़े टूर्नामेंट में नहीं खेल सके। नसीम शाह के टूर्नामेंट से बाहर होने पर टीम को बड़ा नुकसान हुआ और पाकिस्तान का बॉलिंग अटैक पूरे टूर्नामेंट में ही संघर्ष करता नजर आया। यही वजह है नसीम शाह की रिप्लमेंट पाकिस्तान को जल्द से जल्द ढूंढनी होगी। या कहें नसीम शाह जैसे गेंदबाज़ पाकिस्तान को तैयार करने होंगे।

Advertisement

Advertisement