पाकिस्तान के ऑलराउंडर इफ्तिखार अहमद का एक बार फिर गुस्सा फूटा है। इस बार उन्होंने पाकिस्तानी मीडिया को निशाने पर लिया है। दरअसल, इफ्तिखार का मानना है कि मीडिया के कारण ही पाकिस्तान क्रिकेट का महौल लगातार खराब हो रहा है। उन्होंने मीडिया पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो एक मैच में प्रदर्शन के आधार पर किसी भी खिलाड़ी को हीरो और विलेन बना देते हैं।
ये पूरी घटना एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान घटी। इफ्तिखार ने पत्रकार के सवाल का जवाब देते हुए अपना गुस्सा जाहिर किया। वो बोले, 'मैं आप लोगों से ये कहता हूं मीडिया वालो। आप लोग एक इनिंग के आधार पर किसी को इतना ऊपर लेकर जाते हो, कि ये फला खिलाड़ी आ गया है वो आ गया है। उन लोगों को डोमेस्टिक में प्रदर्शन करने दो। उन्हें वहां पर टॉप करने दो फिर पाकिस्तान के लिए बात करना।'
वो आगे बोले, 'एक इनिंग में आप उसे ऊपर लेकर जाते हो और फिर वो पाकिस्तान के लिए फेल हो जाता है तो कहते हो कि इसे कहां से लाए हो ये तो कुछ नहीं है। आप लोग पीछे बाते करते हो और आपकी हम सुनते हैं। इसलिए खुदा के वास्ते किसी को तीनों फॉर्मेट (डोमेस्टिक) में टॉप करने दो फिर उसके लिए बात करो। एक इनिंग के बाद आप कहते हो पाकिस्तान के लिए ये इंजमाम मिल गया, ये मिल गया वो मिल गया।'
Baat tau sach hai! pic.twitter.com/XDpGVVomOT
— Faizan Lakhani (@faizanlakhani) September 29, 2024