Iftikhar Ahmed vs Shaheen Afridi: पाकिस्तान सुपर लीग 2024 (PSL 2024) में बीते मंगलवार (27 फरवरी) को मुल्तान सुल्तान्स और लाहौर कलंदर्स के बीच मुकाबला खेला गया था जिसमें पाकिस्तान के धाकड़ बल्लेबाज़ इफ्तिखार अहमद (Iftikhar Ahmed) ने 222 की स्ट्राइक रेट से बैटिंग करके 40 रनों की तूफानी पारी खेली। इफ्तिखार ने महज 18 गेंदों पर ये 40 रन बनाए और मज़े की बात ये है कि इसी बीच उन्होंने शाहीन (Shaheen Afridi) को बुरी तरह पीट डाला।
शाहीन की भयंकर बाउंसर से हिल गए थे इफ्तिखार
इस मुकाबले के दौरान शाहीन अफरीदी ने डेथ ओवर्स में बॉलिंग करते हुए इफ्तिखार अहमद को एक भयंकर बाउंसर से लगभग बुरी तरह घायल कर दिया था। मुल्तान सुल्तान्स की इनिंग के 17वें ओवर में शाहीन ने एक तेज बाउंसर फेंका था जो कि सीधा इफ्तिखार के हेलमेट पर जाकर लगा। इस घटना के बाद इफ्तिखार थोड़ी देर से लिए सुन रह गए और फिर मैदान पर फिजियो ने आकर उनकी सेहत का जायजा लिया।