Advertisement
Advertisement

VIDEO: समय बदल गया, लेकिन नहीं बदले IRFAN... Younis Khan को बोल्ड करके फिर दिखाया आईना

वर्ल्ड चैंपियंस ऑफ लीजेंड्स 2024 टूर्नामेंट के फाइनल में इरफान पठान ने यूनुस खान को क्लीन बोल्ड करके आउट किया। इरफान ने फैंस को 18 साल पुरानी घटना याद दिला दी है।

Advertisement
Nishant Rawat
By Nishant Rawat July 14, 2024 • 12:41 PM
VIDEO: समय बदल गया, लेकिन नहीं बदले IRFAN... Younis Khan को बोल्ड करके फिर दिखाया आईना
VIDEO: समय बदल गया, लेकिन नहीं बदले IRFAN... Younis Khan को बोल्ड करके फिर दिखाया आईना (Irfan Pathan Bowled Younis Khan)

इंडिया चैंपियंस (India Champions) और पाकिस्तान चैंपियंस (Pakistan Champions) के बीच बीते शनिवार (13 जुलाई) इंग्लैंड में वर्ल्ड चैंपियंस ऑफ लीजेंड्स 2024 (World Championship of Legends 2024) का फाइनल खेला गया था जिसमें इंडियन टीम ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर धूल चटा दी और चैंपियन का टाइटल भी जीत लिया। इसी बीच इरफान पठान ने पाकिस्तानी कप्तान यूनुस खान को क्लीन बोल्ड किया और उन्हें एक बार फिर आईना दिखाया।

18 साल पहले भी यूनुस ने टेके से घुटने

Trending


समय बदल गया है, लेकिन इरफान पठान आज तक नहीं बदले। उन्होंने क्रिकेट फैंस को 18 साल पहले घटी घटना की याद दिला दी है। दरअसल, जिस तरह वर्ल्ड चैंपियन ऑल लीजेंड्स 2024 के फाइनल में यूनुस खान को इरफान पठान ने क्लीन बोल्ड किया वो वैसा ही कुछ साल 2006 में पाकिस्तान के खिलाफ कराची टेस्ट दौरान भी कर चुके हैं।

आपको बता दें कि साल 2006 में भारत और पाकिस्तान के बीच टेस्ट सीरीज खेली गई थी जिसमें कराची टेस्ट के दौरान इरफान ने हैट्रिक हासिल की थी। इसमें दूसरा विकेट यूनुस खान का था जो कि उस समय LBW आउट हुए थे। यही वजह है अब क्रिकेट फैंस को 18 साल पहले की याद गई है।

भारत ने फिर पाकिस्तान को धोया

Also Read: Akram ‘hopes’ Indian Team Will Travel To Pakistan For 2025 Champions Trophy

आपको बता दें इस मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद उन्होंने 20 ओवर में शोएब मलिक की 41 रनों की पारी के दम पर 157 रनों का लक्ष्य स्कोर बोर्ड पर टांगा था। इसके जवाब में इंडिया के लिए अंबाती रायडू ने 30 बॉल पर 50 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली और फिर गुलकीरत सिंह (34) और यूसुफ पठान (30) के अहम योगदान के दम पर 19.1 ओवर में 159 रन बनाकर आसानी से ये मैच जीत लिया और एक बार किसी बड़े टूर्नामेंट के फाइनल में पाकिस्तान को धूल चटा दी। 

Advertisement

Advertisement