इंडिया चैंपियंस (India Champions) और पाकिस्तान चैंपियंस (Pakistan Champions) के बीच बीते शनिवार (13 जुलाई) इंग्लैंड में वर्ल्ड चैंपियंस ऑफ लीजेंड्स 2024 (World Championship of Legends 2024) का फाइनल खेला गया था जिसमें इंडियन टीम ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर धूल चटा दी और चैंपियन का टाइटल भी जीत लिया। इसी बीच इरफान पठान ने पाकिस्तानी कप्तान यूनुस खान को क्लीन बोल्ड किया और उन्हें एक बार फिर आईना दिखाया।
18 साल पहले भी यूनुस ने टेके से घुटने
समय बदल गया है, लेकिन इरफान पठान आज तक नहीं बदले। उन्होंने क्रिकेट फैंस को 18 साल पहले घटी घटना की याद दिला दी है। दरअसल, जिस तरह वर्ल्ड चैंपियन ऑल लीजेंड्स 2024 के फाइनल में यूनुस खान को इरफान पठान ने क्लीन बोल्ड किया वो वैसा ही कुछ साल 2006 में पाकिस्तान के खिलाफ कराची टेस्ट दौरान भी कर चुके हैं।
WHAT A BALL FROM IRFAN PATHAN.
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 13, 2024
- He cleans up Younis Khan in WCL final. pic.twitter.com/QOZvT9uDLD