एशिया कप 2023 का फाइनल भारत और श्रीलंका के बीच बीते रविवार (17 सितंबर) को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया था जिसे भारतीय टीम ने 10 विकेट से जीतकर अपने नाम किया। एशिया कप जीतने के बाद भारतीय टीम काफी खुश नजर आई और इसी बीच अब भारतीय खिलाड़ियों की मस्ती का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल, यह वीडियो युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन का है जो कि टीम के सीनियर प्लेयर विराट कोहली की नकल करते नजर आए हैं। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि ईशान विराट कोहली समेत टीम के साथी खिलाड़ियों को विराट कैसे चलते हैं, उनकी नकल करके दिखा रहे हैं।
Virat Kohli - What a character.
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 17, 2023
Ishan walking like Kohli and then Kohli did Kohli things - The unity in the team is something else. pic.twitter.com/W7sLnPrKgd
ईशान की यह मस्ती देखकर विराट कोहली ने भी ईशान को मजाकिया अंदाज में जवाब दिया और उनके स्टाइल में चलने को लेकर इशारों में किशन से कुछ कहते नजर आए। बता दें कि विराट कोहली को अकसर ही टीम के युवा खिलाड़ियों के साथ ऐसे मजाक करते देखा गया है जिससे यह पता चलता है कि भारतीय खिलाड़ियों के बीच आपसी रिश्ता हर मैच के साथ और भी बेहतर होता जा रहा है।