JFM ने नहीं किया हार्दिक का लिहाज, 22 साल के लड़के ने ओवर में ठोक 20 रन; देखें VIDEO (Jake Fraser McGurk)
22 साल के विस्फोटक बल्लेबाज़ जेक फ्रेजर मैक्गर्क ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में चौके-छक्कों की बारिश करके महज़ 27 बॉल पर 84 रनों की तूफानी पारी खेली। इस यंग ओपनर बैटर ने मुंबई इंडियंस के इंटरनेशनल बॉलर्स के सामने 311 की स्ट्राइक रेट से बैटिंग की और 11 चौके और 6 छक्के ठोक डाले। इसी बीच फ्रेजर का बल्ला हार्दिक पांड्या पर भी गरजा और उन्होंने हार्दिक को ओवर में 20 रन ठोके।
22 साल के लड़के ने हार्दिक पांड्या का नहीं किया लिहाज
ये घटना दिल्ली कैपिटल्स की इनिंग के 5वें ओवर में घटी। यहां हार्दिक अपना पहला ओवर करने आए थे। मुंबई इंडियंस की टीम मुश्किलों में थी क्योंकि जेक फ्रेजर पहली ही गेंद से सिर्फ चौके-छक्के लगाकर रन बना रहे थे और उन्होंने हार्दिक के सामने भी ऐसा ही किया।