Jaker Ali Video: बांग्लादेश और वेस्टइंडीज (BAN vs WI) के बीच टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला बीते गुरुवार, 19 दिसंबर को अर्नोस वेले ग्राउंड, किंग्सटाउन में खेला गया था जहां से एक दिल छूने वाला वीडियो सामने आया है। दरअसल, ये वीडियो बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज़ जेकर अली (Jaker Ali) का है जिन्होंने किंग्सटाउन में स्पोर्ट्समैन स्पिरिट क्या होती है ये दुनिया को दिखाई।
इस मुकाबले में जेकर अली ने वेस्टइंडीज के गेंदबाज़ों की बेरहमी से कुटाई की और 41 बॉल पर नाबाद 72 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 3 चौके औऱ 6 भयंकर छक्के भी जड़े। हालांकि इसी बीच एक घटना ऐसी भी घटी जब जेकर अली ने अपनी दरियादिली दिखाई। दरअसल, ये सब बांग्लादेश की इनिंग के 14वें ओवर में देखने को मिला। वेस्टइंडीज के लिए ये ओवर गुडाकेश मोती कर रहे थे जिनकी पहली ही बॉल पर जेकर अली ने मिड विकेट की तरफ शॉट खेला था।
— Sunil Gavaskar (@gavaskar_theman) December 20, 2024
यहां अब बॉल हवा में था जिसे लपकने के इरादे से ओबेड मैककॉय ने तेजी से दौड़ लगाई। उन्होंने ये कैच पकड़ने के लिए जोरदार डाइव भी मारा और इसी बीच वो बुरी तरह इंजर्ड हो गए। इसी बीच बांग्लादेशी बल्लेबाज़ों ने विकेट के बीच दौड़कर दो रन पूरे किये, लेकिन जैसे ही जेकर अली ने मैककॉय को दर्द में देखा उन्होंने अपने साथी से तीसरा रन लेने से मना कर दिया। उन्होंने ये सिर्फ इसलिए किया क्योंकि मैककॉय चोटिल हो गए थे। यही वजह है अब फैंस उन्हें स्पोर्ट्समैन स्पिरिट दिखाने के लिए सलाम कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर फैंस को ये वीडियो खूब पसंद आ रहा है।