इंग्लैंड और वेस्टइंडीज (ENG vs WI) के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है जिसका पहला मुकाबला लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर हो रहा है। इस मुकाबले में इंग्लिश टीम शुरुआती दो दिनों में ही मेहमान टीम को घुटने पर लेकर आ गई है। आलम ये है कि वेस्टइंडीज अपनी दूसरी इनिंग में 79 रन बनाकर 6 विकेट खो चुकी है और इसके बावजूद इंग्लैंड की टीम 171 रन आगे है। इसी बीच टीम के दिग्गज गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन (James Anderson) का जलवा देखने को मिला है।
41 वर्षीय जेम्स एंडरसन अपने इंटरनेशनल करियर का आखिरी मैच खेल रहे हैं और यहां उन्होंने वेस्टइंडीज की दूसरी इनिंग में एक बार फिर अपनी लहराती बॉल से विपक्षी बल्लेबाज़ के होश उड़ाए हैं। जेम्स एंडरसन का ये करिश्मा वेस्टइंडीज की इनिंग के 9वें ओवर में देखने को मिला।
इंग्लिश टीम को पहली सफलता की तलाश थी और ऐसे में एक बार फिर जेम्स एंडरसन ने बॉल लेकर कमान संभाली। उनके सामने वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रेथवेट थे और यहां एंडरसन ने उन्हें फंसाने के लिए पहली ही बॉल ऑफ स्टंप के बाहर डिलीवर की। ये बॉल पहले हवा में लहराई और पिच से टकराने के तेजी से बल्लेबाज़ को अंदर की तरह आई।
Jimmy Anderson, there are no words pic.twitter.com/bBRCS1uykD
— England Cricket (@englandcricket) July 11, 2024