जेम्स एंडरसन (James Anderson) को टेस्ट क्रिकेट के सबसे महान गेंदबाज़ों में गिना जाता है और उन्हें GOAT (Greatest of All Time) की उपाधि भी दी गई है। आपको बता दें कि VIZAG टेस्ट के तीसरे दिन एंडरसन ने ही भारत को पहला झटका दिया। 41 वर्षीय एंडरसन ने कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को क्लीन बोल्ड करके आउट किया जिसके बाद वो पूरी तरह हक्के बक्के रह गए।
रोहित बीते समय में बड़े स्कोर बनाने में नाकाम रहे हैं और एक बार फिर ऐसा ही हुआ। हिटमैन 21 गेंदों पर 3 चौके की मदद से 13 रन बनाकर आउट हुए। एंडरसन ने भारतीय टीम की दूसरी इनिंग के 7वें ओवर में रोहित का विकेट झटका। इस ओवर की चौथी गेंद पर एंडरसन ने एंगल के साथ ऑफ स्टंप की लाइन पर एक तेर तर्रार गेंद डिलीवर की जिसे रोहित डिफेंस करना चाहते थे।
हिटमैन ने गेंद को रोकने के लिए अपने बैट का पूरा फेस तक खोल दिया, लेकिन यहां एंडरसन की ये गेंद रोहित को चकमा देकर सीधा ऑफ स्टंप से जा टकराई। गेंद और स्टंप का संपर्क हुआ जिसके बाद स्टंप गुलाटी मारते हुए दूर जा गिरी। ये गेंद जेम्स एंडरसन की क्लास दिखा रही थी जिस वजह से इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
Ageless Anderson bowls Rohit Sharma with a beaut #INDvENG #BazBowled #IDFCFirstBankTestsSeries #JioCinemaSports pic.twitter.com/YtdoXDCdA2
— JioCinema (@JioCinema) February 4, 2024