Advertisement
Advertisement
Advertisement

फास्ट बॉलर से स्पिनर बने जेम्स एंडरसन, 40 साल की उम्र में दिखाया छूपा टैलेंट; देखें VIDEO

James Anderson Spin Bowling: जेम्स एंडरसन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह अपने बाएं हाथ से स्पिन गेंदबाज़ी करते नज़र आए हैं।

Advertisement
Cricket Image for फास्ट बॉलर से स्पिनर बने जेम्स एंडरसन, 40 साल की उम्र में दिखाया छूपा टैलेंट; देखे
Cricket Image for फास्ट बॉलर से स्पिनर बने जेम्स एंडरसन, 40 साल की उम्र में दिखाया छूपा टैलेंट; देखे (James Anderson Bowling)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Dec 08, 2022 • 05:03 PM

James Anderson Bowling: जेम्स एंडरसन, एक ऐसा नाम जो अपनी पेस और स्विंग के दम पर किसी भी दिन विपक्षी बैटिंग को तहस-नहस कर सकता है। हाल ही में एंडरसन ने रावलपिंडी की बेजान पिच पर भी अपने अनुभव का दम दिखाया। जहां एक तरफ दूसरे गेंदबाज़ रावलपिंडी में विकेट चटकाने में विफल हो रहे थे, वहीं एंडरसन ने मैच में कुल 5 विकेट चटकाकर अपनी काबिलियत को प्रदर्शित किया। इसी बीच अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें इस इंग्लिश गेंदबाज़ का दूसरा छिपा हुआ टैलेंट देखने को मिला है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
December 08, 2022 • 05:03 PM

दरअसल, इस वायरल वीडियो में 40 वर्षीय एंडरसन प्रैक्टिस सेशन के दौरान पेस बॉलिंग नहीं, बल्कि स्पिन बॉलिंग करते नज़र आए हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि इस वीडियो में यह इंग्लिश खिलाड़ी अपने सीधे हाथ से नहीं बल्कि उल्टे हाथ यानी बाएं हाथ से गेंदबाज़ी करता कैमरे में कैद हुआ है। जेम्स एंडरसन का यह वीडियो देखकर फैंस हैरान हैं और सोशल मीडिया पर उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं।

Trending

टेस्ट क्रिकेट के हैं बादशाह: जेम्स एंडरसन ना सिर्फ अनुभवी हैं, बल्कि अपनी बढ़ती उम्र में भी शानदार फिटनेस रखते हैं। 40 वर्षीय इंग्लिश गेंदबाज़ अब तक 176 टेस्ट मैच खेल चुका है जिसके दौरान उनके खाते में कुल 672 विकेट आए हैं। एंडरसन टेस्ट क्रिकेट के सबसे सफल तेज गेंदबाज़ हैं। इस फॉर्मेट में विकेट चटकाने के मामले में उनसे आगे सिर्फ श्रीलंका के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन (800) और ऑस्ट्रेलिया के महान स्पिनर शेन वॉर्न (708) हैं।

Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से

जेम्स एंडरसन अपने घर यानी इंग्लैंड में बेहद घातक गेंदबाज़ी करते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है कि वह इंग्लैंड के बाहर फ्लॉप है। अगर एंडरसन के करियर पर नज़र डाले तो अब तक उन्होंने एशिया में भारत में 13, पाकिस्तान में एक और श्रीलंका में कुल 7 मैच खले हैं। यहां उन्होंने भारत में 34, पाकिस्तान में 5 और श्रीलंका में 18 विकेट झटके हैं।

Advertisement

Advertisement