James Anderson Bowling: जेम्स एंडरसन, एक ऐसा नाम जो अपनी पेस और स्विंग के दम पर किसी भी दिन विपक्षी बैटिंग को तहस-नहस कर सकता है। हाल ही में एंडरसन ने रावलपिंडी की बेजान पिच पर भी अपने अनुभव का दम दिखाया। जहां एक तरफ दूसरे गेंदबाज़ रावलपिंडी में विकेट चटकाने में विफल हो रहे थे, वहीं एंडरसन ने मैच में कुल 5 विकेट चटकाकर अपनी काबिलियत को प्रदर्शित किया। इसी बीच अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें इस इंग्लिश गेंदबाज़ का दूसरा छिपा हुआ टैलेंट देखने को मिला है।
दरअसल, इस वायरल वीडियो में 40 वर्षीय एंडरसन प्रैक्टिस सेशन के दौरान पेस बॉलिंग नहीं, बल्कि स्पिन बॉलिंग करते नज़र आए हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि इस वीडियो में यह इंग्लिश खिलाड़ी अपने सीधे हाथ से नहीं बल्कि उल्टे हाथ यानी बाएं हाथ से गेंदबाज़ी करता कैमरे में कैद हुआ है। जेम्स एंडरसन का यह वीडियो देखकर फैंस हैरान हैं और सोशल मीडिया पर उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं।
Here's Jimmy Anderson bowling LEFT-ARM SPIN in the nets... #PAKvENG #BBCCricket pic.twitter.com/HLqx2WSL8x
— Test Match Special (@bbctms) December 8, 2022
टेस्ट क्रिकेट के हैं बादशाह: जेम्स एंडरसन ना सिर्फ अनुभवी हैं, बल्कि अपनी बढ़ती उम्र में भी शानदार फिटनेस रखते हैं। 40 वर्षीय इंग्लिश गेंदबाज़ अब तक 176 टेस्ट मैच खेल चुका है जिसके दौरान उनके खाते में कुल 672 विकेट आए हैं। एंडरसन टेस्ट क्रिकेट के सबसे सफल तेज गेंदबाज़ हैं। इस फॉर्मेट में विकेट चटकाने के मामले में उनसे आगे सिर्फ श्रीलंका के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन (800) और ऑस्ट्रेलिया के महान स्पिनर शेन वॉर्न (708) हैं।