Jamie Overton Six: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर जेमी ओवरटन (Jamie Overton) ने बीते शनिवार, 01 नवंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले (NZ vs ENG 3rd ODI) में नंबर-8 पर बल्लेबाज़ी करते हुए 62 गेंदों पर 10 चौके और 2 छक्के ठोककर 68 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। गौरतलब है कि इसी बीच जेमी के बैट से एक ऐसा भयंकर छक्का देखने को मिला जिसने वेलिंग्टन स्टेडियम की दीवार ही तोड़ दी।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये नज़ारा इंग्लिश इनिंग के 26वें में देखने को मिला। न्यूजीलैंड के लिए ये ओवर तेज गेंदबाज़ ब्लेयर टिकनर करने आए थे जिन्होंने आखिरी गेंद पर एक शॉर्ट डिलीवरी डाली। इंग्लिश बैटर जेमी ओवरटन ऐसी किसी भी गेंद के लिए पूरी तरह तैयार थे और उन्होंने जवाब में एक बेहद ही ताकतवर पुल शॉट खेला।
इसके बाद होना क्या था, गेंद हवा में उड़ते हुए सीधा बाउंड्री लाइन के बाहर गई और वहां की एक दीवार से टकराई। जान लें कि ओवरटन के शॉट का इम्पैक्ट इतना ज्यादा था कि दीवार पर बड़ा छेद हो गया था। यही वज़ह है सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसे आप नीचे देख सकते हो।