मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के स्टार गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने बीते मंगलवार, 6 मई को गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में गज़ब की गेंदबाज़ी की और अपने कोटे के चार ओवर में सिर्फ 19 रन देकर 2 विकेट चटकाए। गौरतलब है कि इसी बीच बुमराह ने GT के कैप्टन शुभमन गिल (Shubman Gill) को भी क्लीन बोल्ड करके आउट किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
दरअसल, ये घटना गुजरात टाइटंस की इनिंग के 15वें ओवर में घटी। यहां जसप्रीत बुमराह अपने कोटे का तीसरा ओवर करने आए थे जिन्होंने ओवर की पांचवीं गेंद पर शुभमन गिल को फंसाया। MI के दिग्गज गेंदबाज़ ने ये गेंद 141.7 KPH की रफ्तार से एंगल के साथ ऑफ स्टंप को टारगेट करते हुए डिलीवर किया था जिसका शुभमन गिल के पास भी कोई जवाब नहीं दिया।
IPL के आधिकारिक एक्स अकाउंट से भी इस घटना का वीडियो साझा किया गया है जिसमें देखा जा सकता है कि बुमराह की गेंद पिच से टकराने के बाद शुभमन गिल की तरफ अंदर को आती है जिस पर बैटर गेंद को डिफेंस भी नहीं कर पाता और देखते ही देखते बॉल गिल के पीछे लगे ऑफ स्टंप से टकराकर उसे जमीन पर गिर देती है। आप भी ये वीडियो नीचे देख सकते हो।
— IndianPremierLeague (@IPL) May 6, 2025
Jasprit Bumrah and Trent Boult with an exhibition of hostility @mipaltan are right back in the contest
Updates https://t.co/DdKG6Zn78k #TATAIPL | #MIvGT | @Jaspritbumrah93 pic.twitter.com/gvL3X5d8bf