आईपीएल 2025 (IPL 2025) में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) सीजन के अपने शुरुआती चार मैच खेल चुकी है जिसमें से वो सिर्फ एक ही जीत हासिल कर पाई है। वो पॉइंट्स टेबल पर तीन हार के साथ आठवें पायदान पर है, लेकिन इसी बीच मुंबई इंडियंस के खेमे से सबसे बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। दरअसल, MI ने ये संकेत दे दिए हैं कि टीम के धाकड़ तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) जो कि चोटिल होने के कारण अब तक उपलब्ध नहीं थे, वो पूरी तरह फिट होकर स्क्वाड के साथ जुड़ गए हैं।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। मुंबई इंडियंस ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक वीडियो साझा किया है जिसमें जसप्रीत बुमराह की पत्नी यानी संजना गणेशन अपने बेटे अंगद बुमराह को एक छोटी सी कहानी सुनाती दिख रही हैं। इस स्टोरी के जरिए ही MI ने जसप्रीत बुमराह के पूरी तरह फिट होने के संकेत दिए हैं और ये भी बताया है कि वो अब IPL के 18वें सीजन में धमाल मचाने को तैयार हैं। आप ये वीडियो नीचे देख सकते हो।
#MumbaiIndians #PlayLikeMumbai #TATAIPL pic.twitter.com/oXSPWg8MVa
— Mumbai Indians (@mipaltan) April 6, 2025
गौरतलब है कि मुंबई इंडियंस का अगला मुकाबला सोमवार, 7 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ अपने ग्राउंड मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाला है। हालांकि अभी ये साफ नहीं है कि जसप्रीत बुमराह ये मैच खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे या नहीं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो वो आरसीबी के खिलाफ होने वाला मैच मिस करेंगे और फिर 13 अप्रैल से दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होने वाले मैच से मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन में शामिल होने के लिए उपलब्ध रहेंगे।