जसप्रीत बुमराह ने चोट से उभरकर एक बार फिर इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर ली है। बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले में गेंदबाज़ी की। इस मैच में बुमराह ने दो ओवर फेंके जिसमें उन्हें एक सफलता भी मिली। इसी बीच बुमराह ने अपनी यॉर्कर का भी दम दिखाया। उनके हाथ से निकली एक यॉर्कर गेंद इतनी सटीक और खतरनाक थी कि सामने खड़े ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ खुद को अपने पैरों पर संभाल ही नहीं सके और औंधे मुंह जमीन पर गिर पड़े।
यह घटना 7वें ओवर में देखने को मिली। बुमराह ने ओवर की तीसरी गेंद पर स्टीव स्मिथ को यॉर्कर फेंका था। बुमराह के हाथ से निकली गेंद एंगल के साथ स्टीव स्मिथ तक पहुंची। बल्लेबाज़ गेंद को सिर्फ डिफेंस करना चाहता था, लेकिन वह पूरी तरह नाकाम रहे और देखते ही देखते स्मिथ अपना बैलेंस खोकर जमीन पर नज़र आए।
एरोन फिंच ने आउट होकर बजाई थी ताली : बुमराह ने अपनी सटीक यॉर्कर से सिर्फ स्टीव स्मिथ को ही परेशान नहीं किया, बल्कि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच की भी गिल्लियां हिलाई। फिंच को बुमराह ने अपनी यॉर्कर पर ही बोल्ड किया था, जिसके बाद मैदान पर पहाड़ की तरह जमे फिंच हैरान रह गए और ताली बजाते कैमरे में कैद हुए।
#INDvAUS #wade #JaspritBumrah #HarshalPatel
— भविष्य चिंतित हिन्दू (@satayvachan11) September 23, 2022
Tiger is back
Wat a Yorker bro .. pic.twitter.com/BmnGTDfAjH