Jitesh Sharma Catch Video: भारत में घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) खेली जा रही है जहां बीते गुरुवार, 16 जनवरी को टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल विदर्भ और महाराष्ट्र के बीच वडोदरा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, गुजरात में खेला गया था। इस मुकाबले के दौरान जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) ने पहले एक धमाकेदार अर्धशतकीय पारी खेली और फिर ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) का एक बवाल फ्लाइंग कैच पकड़कर सभी के होश उड़ा दिये।
ये पूरी घटना महाराष्ट्र की इनिंग के तीसरे ओवर में देखने को मिली। विदर्भ के लिए ये ओवर दर्शन नालकंडे करने आए थे। यहां उन्होंने ओवर की तीसरा बॉल एक दमदार शॉर्ट बॉल फेंका जिस पर गायकवाड़ शॉक हो गए। नालकंडे का बॉल काफी तेजी से गायकवाड़ की तरफ आया था जिस वजह से वो बॉल को ठीक से टाइम नहीं कर पाए।
ऐसे में ये बॉल सीधा उनके बैट से टकराकर बैकवर्ड स्क्वायर लेग की तरफ चली गई। यहां जितेश शर्मा गेंद को हवा में देखकर मौका भांप गए थे जिस वजह से उन्होंने गेंद की तरफ तेजी से दौड़ लगाई। इसके बाद उन्होंने गेंद की तरफ कमाल का डाइव लगाया और हवा में ही गेंद को लपक लिया। यही वजह है फैंस को जितेश शर्मा के इस कैच का वीडियो खूब पसंद आ रहा है।
What. A. Catch
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) January 16, 2025
Jitesh Sharma pulls off a blinder #VijayHazareTrophy | @IDFCFIRSTBank
Scorecard https://t.co/AW5jmfoiE1 pic.twitter.com/Ut1wAvxnoD