Joe Root Video: पाकिस्तान और इंग्लैंड (PAK vs ENG Test) के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज हो चुका है जिसका पहला मुकाबला मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इसी बीच इंग्लिश क्रिकेटर जो रूट (Joe Root) का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वो अपने बैट से जादू करते नज़र आए हैं।
जी हां, एक बार फिर ऐसा ही नजारा देखने को मिला है। जो रूट के वायरल वीडियो में इस बार वो अपने बैट से अद्भूत कंट्रोल दिखाते नज़र आए। दरअसल, यहां वो अपने बैट से बॉल को कंट्रोल कर रहे हैं। कभी वो बॉल को शांत करके अपने बैट पर रख देते हैं तो कभी उसे अपने बैट के किनारे से मारकर उछालते हैं। जो रूट का अपने बैट पर ऐसा कंट्रोल देखकर फैंस हैरान हैं यही वजह है ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
Joe Root is a magician with bat in hand.
— Rajiv (@Rajiv1841) October 6, 2024
I still remember that bat stand magic which Virat imitated but couldn't do & now watch this, just look at the control man pic.twitter.com/5raUborSTZ
गौरतलब है कि इससे पहले एक टेस्ट मैच के दौरान रूट ने बैटिंग करते हुए नॉन स्ट्राइकर एंड पर अपना बैट बिना किसी सहारे के सीधा खड़ा कर दिया था। ये नजारा देखकर पूरी दुनिया दंग रही गई थी। यहां तक कि विराट कोहली भी हैरान थे और वो भी अपने बैट को जो रूट की तरफ खड़ा करने की कोशिश करते दिखे थे।