Advertisement
Advertisement
Advertisement

जादूगर ही हैं Joe Root! अब बॉल को अपने इशारों पर नचाते कैमरे में हुए कैद; देखें VIDEO

जो रूट (Joe Root) का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वो अपने बैट से अद्भूत कंट्रोल दिखाते हुए बॉल को अपने इशारों पर नचाते नज़र आए हैं।

Advertisement
जादूगर ही हैं Joe Root! अब बॉल को अपने इशारों पर नचाते कैमरे में हुए कैद; देखें VIDEO
जादूगर ही हैं Joe Root! अब बॉल को अपने इशारों पर नचाते कैमरे में हुए कैद; देखें VIDEO (Joe Root Viral Video)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Oct 07, 2024 • 11:57 AM

Joe Root Video: पाकिस्तान और इंग्लैंड (PAK vs ENG Test) के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज हो चुका है जिसका पहला मुकाबला मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इसी बीच इंग्लिश क्रिकेटर जो रूट (Joe Root) का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वो अपने बैट से जादू करते नज़र आए हैं।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
October 07, 2024 • 11:57 AM

जी हां, एक बार फिर ऐसा ही नजारा देखने को मिला है। जो रूट के वायरल वीडियो में इस बार वो अपने बैट से अद्भूत कंट्रोल दिखाते नज़र आए। दरअसल, यहां वो अपने बैट से बॉल को कंट्रोल कर रहे हैं। कभी वो बॉल को शांत करके अपने बैट पर रख देते हैं तो कभी उसे अपने बैट के किनारे से मारकर उछालते हैं। जो रूट का अपने बैट पर ऐसा कंट्रोल देखकर फैंस हैरान हैं यही वजह है ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

Trending

गौरतलब है कि इससे पहले एक टेस्ट मैच के दौरान रूट ने बैटिंग करते हुए नॉन स्ट्राइकर एंड पर अपना बैट बिना किसी सहारे के सीधा खड़ा कर दिया था। ये नजारा देखकर पूरी दुनिया दंग रही गई थी। यहां तक कि विराट कोहली भी हैरान थे और वो भी अपने बैट को जो रूट की तरफ खड़ा करने की कोशिश करते दिखे थे।

हालांकि वो ऐसा कर नहीं पाए। ये भी जान लीजिए कि रूट ने अपने बैट को आसानी से सीधा खड़ा कर दिया था, क्योंकि उनका बैट नीचे की तरफ से पूरी तरह एक बराबर था। वहीं बाकि खिलाड़ियों के बैट ऐसे नहीं होते वो थोड़े घूमे हुए रहते हैं।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

बात करें अगर मुल्तान टेस्ट की तो यहां पाकिस्तान ने मेहमान इंग्लैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया है जिसके बाद वो खबर लिखे जाने तक वो एक विकेट खोकर 68 रन बना चुके हैं। मैदान पर अब्दुल्ला शफीक और शान मसूद की जोड़ी बल्लेबाजी कर रही हैं।

Advertisement

Advertisement