Jofra Archer Practice Video: इस साल वनडे वर्ल्ड कप 2023 भारत में खेला जाएगा जिसके लिए मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड ने अपनी 15 सदस्य प्रोविजनल स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। इंग्लिश टीम के गन गेंदबाज जोफ्रा आर्चर प्रोविजनल स्क्वाड का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन अब आर्चर से जुड़ी एक अच्छी खबर सामने आ रही है। दरअसल, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज खेली जा रही है जिसके तीसरे मैच से पहले जोफ्रा आर्चर इंग्लैंड टीम के साथ केनिंग्टन ओवल, लंदन में प्रैक्टिस करते नजर आए हैं।
आर्चर चोटिल होने के कारण लंबे समय से क्रिकेट से दूरे हैं। उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला 14 मार्च को बांग्लादेश के खिलाफ मिरपुर में खेला था। हाल ही में वह आईपीएल भी खेलते नजर आए, लेकिन टूर्नामेंट के बीच वह अपनी इंजरी से परेशान दिखे जिस वजह से उन्हें टूर्नामेंट बीच में छोड़कर वापस स्वदेश लौटना पड़ा था। आर्चर अपनी इंजरी से उभरने की कोशिश कर रहे हैं और अब ऐसा लग रहा है मानों वह मैदान पर वापसी के लिए एक बार फिर तैयार हो चुके हैं।
Jofra Archer bowling in the nets at The Oval pic.twitter.com/1vDu6Lh092
— Sky Sports Cricket (@SkyCricket) September 12, 2023
सोशल मीडिया पर जोफ्रा आर्चर का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह लय में गेंदबाजी करते देखे जा सकते हैं। नेट्स में अभ्यास करते हुए वह बिल्कुल भी परेशानी में नहीं दिखे ऐसे में वर्ल्ड कप से पहले यह इंग्लिश टीम के लिए शुभ संकेत हैं। बता दें कि भले ही इंग्लैंड की प्रोविजनल स्क्वाड में जोफ्रा आर्चर शामिल नहीं हैं, लेकिन अगर वह फिट रहते हैं तो उन्हें वर्ल्ड कप 2023 में इंग्लैंड की फाइनल टीम में शामिल किया जा सकता है।