Advertisement

Jomel Warrican ने साजिद खान को दिखाया आईना, बोल्ड करके किया ऐसा सेलिब्रेशन; देखें VIDEO

कैरेबियाई स्पिनर जोमेल वारिकन ने मुल्तान में खेले गए दूसरे टेस्ट में 9 विकेट झटके। इसी बीच जब उन्होंने साजिद को आउट किया तब वो खास सेलिब्रेशन करते नज़र आए।

Advertisement
Jomel Warrican ने साजिद खान को दिखाया आईना, बोल्ड करके किया ऐसा सेलिब्रेशन; देखें VIDEO
Jomel Warrican ने साजिद खान को दिखाया आईना, बोल्ड करके किया ऐसा सेलिब्रेशन; देखें VIDEO (Jomel Warrican Celebration)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Jan 27, 2025 • 12:40 PM

Jomel Warrican Celebration Video: वेस्टइंडीज ने सोमवार, 27 जनवरी को मुल्तान में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन पाकिस्तान को 120 रनों से हराकर धूल चटाई। गौरतलब है कि इस मुकाबले में वेस्टइंडीज के लिए बाएं हाथ के स्पिनर जोमेल वारिकन (Jomel Warrican) स्टार बनकर सामने आए, जिन्होंने पूरे 9 विकेट झटके। इसी बीच जोमेल ने पाकिस्तानी खिलाड़ी साजिद खान से भी बदला लिया और मुल्तान में एक खास सेलिब्रेशन करके दिखाया।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
January 27, 2025 • 12:40 PM

ये पूरी घटना पाकिस्तान की दूसरी इनिंग के 44वें में घटी। यहां जोमेल वारिकन ने अपनी आखिरी बॉल पर साजिद खान को फंसाकर बोल्ड मारा था जिसके साथ ही उनका पांच विकेट हॉल भी पूरा हुआ और पाकिस्तान की पूरी टीम भी ऑल आउट हो गई। ऐसे में वारिकन खुशी से झूम उठे और उन्होंने साजिद के सामने जाकर WWE स्टार जॉन सीना के अंदाज में जश्न मनाया। इसके अलावा उन्होंने साजिद खान के स्टाइल में भी उनके सामने सेलिब्रेशन किया।

Trending

गौरतलब है कि वारिकन ने ये सब इसलिए किया क्योंकि इससे पहले जब वेस्टइंडीज की दूसरी के दौरान साजिद खान ने उन्हें अपनी स्पिन गेंदबाज़ी से चकमा दिया था तब वो भी ऐसे ही वारिकन से पंगा लेते नज़र आए थे। उस समय वारिकन ने सिर्फ मुस्कान देते हुए बात को जाने दिया था, लेकिन जब उनके हाथ में गेंद आई तब उन्होंने साजिद को आउट करके ये खास जश्न मनाया और अपना बदला लिया।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

आपको बता दें कि जोमेल वारिकन पाकिस्तान के खिलाफ पूरी टेस्ट सीरीज में छाए रहे। आलम ये रहा कि उन्होंने पहले और दूसरे टेस्ट मैच को मिलाकर 85 रन और पूरे 19 विकेट झटके। ये भी जान लीजिए कि वारिकन ने दूसरे टेस्ट में 36 रन और 9 विकेट झटके, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया और इसके अलावा उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज के अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया है। ये भी जान लीजिए कि पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म हुई है।

Advertisement

Advertisement