Jomel warrican celebration
Jomel Warrican ने साजिद खान को दिखाया आईना, बोल्ड करके किया ऐसा सेलिब्रेशन; देखें VIDEO
Jomel Warrican Celebration Video: वेस्टइंडीज ने सोमवार, 27 जनवरी को मुल्तान में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन पाकिस्तान को 120 रनों से हराकर धूल चटाई। गौरतलब है कि इस मुकाबले में वेस्टइंडीज के लिए बाएं हाथ के स्पिनर जोमेल वारिकन (Jomel Warrican) स्टार बनकर सामने आए, जिन्होंने पूरे 9 विकेट झटके। इसी बीच जोमेल ने पाकिस्तानी खिलाड़ी साजिद खान से भी बदला लिया और मुल्तान में एक खास सेलिब्रेशन करके दिखाया।
ये पूरी घटना पाकिस्तान की दूसरी इनिंग के 44वें में घटी। यहां जोमेल वारिकन ने अपनी आखिरी बॉल पर साजिद खान को फंसाकर बोल्ड मारा था जिसके साथ ही उनका पांच विकेट हॉल भी पूरा हुआ और पाकिस्तान की पूरी टीम भी ऑल आउट हो गई। ऐसे में वारिकन खुशी से झूम उठे और उन्होंने साजिद के सामने जाकर WWE स्टार जॉन सीना के अंदाज में जश्न मनाया। इसके अलावा उन्होंने साजिद खान के स्टाइल में भी उनके सामने सेलिब्रेशन किया।