Jonny Bairstow Run Out: इंग्लैंड क्रिकेट टीम को लॉर्ड्स टेस्ट की अपनी दूसरी इनिंग में विकेटकीपर बल्लेबाज़ जॉनी बेयरस्टो से एक बड़ी इनिंग की उम्मीद थी, लेकिन यहां मुकाबले के पांचवें दिन मैदान पर बेयरस्टो के साथ एक ऐसी अजीबोगरीब घटना घटी जिसे शायद ही अब यह इंग्लिश खिलाड़ी कभी अपनी जिंदगी में भूला सकेगा। दरअसल, लॉर्ड्स टेस्ट में बेयरस्टो का ब्रेन फेड हुआ जिसके बाद वह रन आउट हो गए।
यह घटना इंग्लिश इनिंग के 52वें ओवर में घटी। मैदान पर बेन स्टोक्स और जॉनी बेयरस्टो बल्लेबाज़ी कर रहे थे, ऑस्ट्रेलिया के लिए गेंदबाज़ी कर रहे थे कैमरून ग्रीन। ग्रीन ने ओवर की आखिरी गेंद पर बेयरस्टो को शॉर्ट बॉल से डराना चाहा जिसे इंग्लिश खिलाड़ी ने छोड़ने का फैसला किया। बेयरस्टो यहां सफल भी हुई, लेकिन इसके बावजूद उनके साथ दुर्घटना घट गई।
This is going to be talked about a lot in the coming days! #CricketTwitter #AUSvENG #Australia #England pic.twitter.com/AoSluC6ptV
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) July 2, 2023
दरअसल, जब गेंद बेयरस्टो को छोड़ते हुए विकेटकीपर के पास गई तब बेयरस्टो काफी रिलेक्स हो गए। यहां उन्होंने बिना समय गंवाए क्रीज छोड़ने का फैसला किया। यही वह समय था जिसका विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने फायदा उठाया। कैरी ने बल्लेबाज़ को क्रीज छोड़ता देख तुरंत स्टंप को निशाना बनाया और गेंद मारकर बेल्स गिरा दिये।