जोंटी रोड्स और मोर्ने मोर्केल ने मसूलाधार बारिश में खींचे कवर्स; वायरल हुआ दिल पसीज देने वाला VIDEO
SA20 के मुकाबले के दौरान जोंटी रोड्स और मोर्ने मोर्केल ग्राउंड को बारिश से बचाने के लिए ग्राउंड स्टाफ की मदद करते नज़र आए।
क्रिकेट एक जेंटलमैन गेम हैं और कई बार खिलाड़ियों ने मैदान पर इसे साबित भी किया है। जमीन से जुड़ें खिलाड़ी फैंस का दिल जीतते हैं और एक बार फिर ऐसा ही देखने को मिला है। दरअसल, साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी जोंटी रोड्स और मोर्ने मोर्केल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह मसूलाधार बारिश में पिच को बचाने के लिए ग्राउंड स्टाफ की मदद करते दिखे हैं। यह वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है।
वायरल वीडियो में डरबन सुपर जायंट्स का स्पोर्ट स्टाफ ग्राउंड स्टाफ की मदद करता नज़र आया है। दिल जीतने वाली बात यह है कि इन लोगों में महान खिलाड़ी जोंटी रोड्स और मोर्ने मोर्केल तक शामिल हैं। यह दोनों ही खिलाड़ी ग्राउंड को बारिश से बचाने के लिए कवर्स खींचते देखे जा सकते हैं। यह घटना SA20 लीग के 25वें मुकाबला के दौरान घटी। यह मैच सनराइजर्स ईस्टर्न केप और डरबन सुपर जायंट्स के बीच खेला गया था जो कि बारिश के कारण पूरा नहीं हो सका।
Trending
They say 70% of the Earth is covered by water and the rest by Jonty Rhodes #SA20League #SA20onJioCinema #SA20onSports18 | @JontyRhodes8 pic.twitter.com/rUWo6a6xq3
— JioCinema (@JioCinema) February 3, 2023
बता दें कि जोंटी रोड्स डरबन सुपर जायंट्स टीम के फील्डिंग कोच हैं। वहीं मोर्ने मोर्केल टीम के साथ बतौर बॉलिंग कोच जुड़े हुए हैं। जोंटी रोड्स अपनी फील्डिंग के लिए पूरी दुनियाभर में जाने जाते हैं। उन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए 52 टेस्ट और 245 वनडे मुकाबले खेले। वहीं बात करें अगर मोर्ने मार्केल की तो इस गन गेंदबाज़ ने साउथ अफ्रीका का 86 टेस्ट, 117 वनडे और 44 टी20 मुकाबलों में प्रतिनिधित्व किया है।
भारी बारिश के कारण जब मैदानकर्मी कवर्स खीच नहीं पा रहे थे तो पूर्व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी मोर्कल सहित डरबन सुपरजाइंटस का सहयोगी स्टाफ और टीम में शामिल खिलाड़ी भी मदद को आए। उन्होंने भीगते हुए कवर डलवाने में मदद की जिससे मैदान गीला न हो। ये है असली क्रिकेट। pic.twitter.com/far7P6JvE6
— Abhishek Tripathi / अभिषेक त्रिपाठी (@abhishereporter) February 3, 2023
Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से
गौरतलब है कि पॉइंट्स टेबल पर डरबन सुपर जायंट्स की टीम पांचवें पायदान पर है। सुपर जायंट्स के लिए सीजन कुछ खास नहीं रहा है। इस टीम ने अब तक टूर्नामेंट में कुल 9 मुकाबले खेले हैं जिसके दौरान उन्होंने महज 3 में जीत दर्ज की। सनराइजर्स ईस्टर्न केप की बात करें तो उन्होंने अब तक 9 मुकाबलों में से 4 मैचों में जीत हासिल की है। वह पाइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर काबिज हैं।