इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान जोस बटलर काफी शांत मिज़ाज के माने जाते हैं। बटलर मैदान के अंदर जितने आक्रमक बल्लेबाज़ हैं, उतने ही मैदान के बाहर सरल स्वभाव के नज़र आते हैं। लेकिन भारत-इंग्लैंड पहले वनडे के बाद बटलर का मूड़ थोड़ा उखड़ा-उखड़ा नज़र आया। दरअसल, इसका कारण था पत्रकार का एक सवाल। पत्रकार ने बटलर से मैच के बाद सवाल करते हुए पूछा कि क्या सभी फॉर्मेट में बुमराह से बेहतर कोई गेंदबाज़ है?
इंग्लिश कप्तान ने मैच के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में पत्रकार का सवाल सुनते ही लंबा-चौड़ा जवाब दिया। बटलर बोले, 'इसमें कोई शक नहीं है कि वह शानदार गेंदबाज़ हैं। वह कई सालों से दुनिया के लीडिंग गेंदबाजों में से एक हैं। भारत के साथ खेलना काफी चैलेंजिग होता है। आपको शानदार गेंदबाज़ों और बल्लेबाज़ों का सामना करना पड़ता है।'
बटलर आगे बोले, 'यही कारण है हम इंटरनेशनल क्रिकेट खेलना चाहते हैं ताकि हम खुद को बेस्ट के साथ टेस्ट कर सके। इसमें कोई शक नहीं है कि वह दुनिया के बेस्ट गेंदबाजों में से एक हैं और हम गुरुवार को होने वाले अगले मुकाबलें में उन्हें चुनौती देने की कोशिश करेंगे।'