खौफ का दूसरा नाम JOS BUTTLER, अमेरिकी बॉलर को ओवर में ठोक डाले 5 छक्के; देखें VIDEO (Jos Buttler)
इंग्लिश कैप्टन जोस बटलर (Jos Buttler) ने यूएसए के खिलाफ बीते रविवार (23 जून) केनिंग्सटन ओवल, बारबाडोस में महज़ 38 बॉल 6 चौके और 7 छक्के ठोकते हुए नाबाद 83 रनों की पारी खेली। बटलर की तूफानी इनिंग के दम पर मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) के सेमीफाइन के लिए अपना टिकट पक्का कर लिया है।
बटलर ने एक ओवर में जड़े पांच छक्के
जोस बटलर ने यूएसए के खिलाफ अपनी तूफानी इनिंग के दौरान किसी भी अमेरिकी बॉलर को नहीं बख्शा। आलम ये था कि बटलर ने इंग्लिश इनिंग के 9वें ओवर में तो यूएसए के स्पिन गेंदबाज़ हरमीत सिंह का तो बुरा हाल ही कर दिया।