Advertisement
Advertisement

खौफ का दूसरा नाम JOS BUTTLER, अमेरिकी बॉलर को ओवर में ठोक डाले 5 छक्के; देखें VIDEO

जोस बटलर (Jos Buttler) ने यूएसए के बॉलर हरमीत सिंह को एक ओवर में 5 छक्के मारे। इस ओवर से इंग्लिश टीम को 32 रन मिले।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat June 24, 2024 • 13:55 PM
खौफ का दूसरा नाम JOS BUTTLER, अमेरिकी बॉलर को ओवर में ठोक डाले 5 छक्के; देखें VIDEO
खौफ का दूसरा नाम JOS BUTTLER, अमेरिकी बॉलर को ओवर में ठोक डाले 5 छक्के; देखें VIDEO (Jos Buttler)
Advertisement

इंग्लिश कैप्टन जोस बटलर (Jos Buttler) ने यूएसए के खिलाफ बीते रविवार (23 जून) केनिंग्सटन ओवल, बारबाडोस में महज़ 38 बॉल 6 चौके और 7 छक्के ठोकते हुए नाबाद 83 रनों की पारी खेली। बटलर की तूफानी इनिंग के दम पर मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) के सेमीफाइन के लिए अपना टिकट पक्का कर लिया है।

बटलर ने एक ओवर में जड़े पांच छक्के

Trending


जोस बटलर ने यूएसए के खिलाफ अपनी तूफानी इनिंग के दौरान किसी भी अमेरिकी बॉलर को नहीं बख्शा। आलम ये था कि बटलर ने इंग्लिश इनिंग के 9वें ओवर में तो यूएसए के स्पिन गेंदबाज़ हरमीत सिंह का तो बुरा हाल ही कर दिया।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

हरमीत के ओवर में बटलर ने एक के बाद एक पांच छक्के लगाए और ओवर में इंग्लिश टीम ने 32 रन हासिल किये। आपको बता दें कि जोस बटलर यहां हरमीत को ओवर में छह छक्के भी ठोक सकते थे, लेकिन वो पहली बॉल पर स्ट्राइक पर नहीं थे जिस वजह से ये संभव नहीं हो पाया। गौरतलब है कि बटलर ने अपनी इनिंग में कुल 7 छक्के मारे जिसमें से 5 सिर्फ हरमीत के ओवर में ही आए जिससे ये मैच भी इंग्लिश टीम के पाले में पूरी तरह हो गया और इसके बाद अगले ओवर में इंग्लिश टीम ने ये मैच जीत भी लिया।

Also Read: Live Score

आपको बता दें कि सुपर-8 राउंड के दौरान इंग्लैंड को साउथ अफ्रीका ने 7 रनों से हराया था ऐसे में इंग्लिश टीम के लिए थोड़ा परेशानियां बढ़ गई थी क्योंकि अगर ये मैच बारिश के कारण धूल जाता तो वो टूर्नामेंट से बाहर भी हो सकती थी और उनके जीतने के बावजूद नेट रन रेट के कारण भी ऐसा हो सकता था। लेकिन इंग्लिश टीम ने यूएसए को एक तरफा मैच में 10 विकेट से हराया जिसके बाद उनका सेमीफाइनल में जाना पक्का हो गया। ऐसे में अब ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि वो सेमीफाइनल में किस टीम से भिड़ती है और अपना टाइटल डिफेंड कर पाती है या नहीं।

Advertisement

Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement
Advertisement