Kane Williamson Unlucky Dismissal: न्यूजीलैंड और इंग्लैंड (NZ vs ENG 3rd Test) के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला हैमिल्टन के सेडन पार्क क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां केन विलियमसन खुद के पैर पर कुल्हाड़ी मारकर आउट हुए। इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
दरअसल, ये घटना न्यूजीलैंड की इनिंग के 59वें ओवर में घटी। इंग्लैंड के लिए ये ओवर मैथ्यू पॉट्स करने आए थे, वहीं केन विलियमसन अपने साथी खिलाड़ी डेरिल मिचेल के साथ मैदान पर बैटिंग कर रहे थे। इसी बीच पॉट्स की आखिरी गेंद पर केन विलियमसन ने गेंद को डिफेंड करने का फैसला किया। उन्होंने काफी बेहतर तरीके से गेंद को रोका भी, लेकिन यहां उनकी किस्मत उन्हें धोखा दे गई।
Unlucky Kane! https://t.co/8KWPZfLbPu
— Nishant Rawat (@Nishant92787730) December 14, 2024
हुआ ये कि केन विलियमसन के बैट से टकराने के बाद ये बॉल जमीन पर टप्पा खाकर उछल गई और सीधा विकेट की तरफ पहुंची। केन विलियमसन ये देखकर घबरा गए और उन्होंने विकेट पर बॉल लगने से रोकने के लिए भरसक प्रयास करते हुए बॉल पर अपना पैर मार दिया। यहां पर ही वो बड़ी गलती कर बैठे, ऐसा इसलिए क्योंकि उनके जूते से टकराने के बाद बॉल और भी तेजी से स्टंप से टकराई और बेल्स नीचे गिर गए। यही वजह है विलियमसन बोल्ड हो गए औऱ मायूस होकर 44 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौटे।