Kasun Rajitha के सामने कांपा नीदरलैंड्स का टॉप ऑर्डर, एक के बाद एक चटका डाले तीन विकेट
कसुन रजिथा ने नीदरलैंड्स के टॉप ऑर्डर को सस्ते में निपटा दिया। उन्होंने अपने शुरुआती 6 ओवर में ही विपक्षी टीम के टॉप तीन बल्लेबाज़ों को आउट करके टीम को सफलता दिलवाई।
Kasun Rajitha Bowling: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) का 19वां मुकाबला श्रीलंका और नीदरलैंड्स (SL vs NED) के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां श्रीलंकाई गेंदबाज़ कसुन रजिथा (Kasun Rajitha) ने डच टीम के टॉप ऑर्डर को घुटनों पर ला दिया है। लखनऊ के मैदान पर रजिथा नीदरलैंड्स के बल्लेबाज़ों पर कहर बनकर बरसे और उन्होंने अपने शुरुआती 6 ओवर में ही विपक्षी टीम के टॉप तीन बल्लेबाज़ों को आउट कर दिया।
रजिथा ने सबसे पहले नीदरलैंड्स के सलामी बल्लेबाज विक्रमजीत सिंह का विकेट हासिल करके अपनी टीम को सफलता दिलवाई थी। रजिथा ने अपनी तेज तर्रार लहराती गेंद पर विक्रमजीत सिंह को विकेटों के सामने फंसाया था और उन्हें LBW करके आउट किया। इसके बाद रजिथा ने मैक्स ओ'डॉड को श्रीलंकाई पारी के 10वें ओवर में बोल्ड करके आउट किया।
Trending
सलामी बल्लेबाज़ों को पवेलियन भेजने के बाद रजिथा के तीसरे शिकार कॉलिन एकरमेन बने जिन्हें रजिथा ने विकेटकीपर कुसल मेंडिस के हाथों कैच आउट करवाकर श्रीलंका के डगआउट में भेजा। आपको बता दें कि रजिथा को पिछले मैच में श्रीलंकन टीम की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली थी, लेकिन नीदरलैंड्स के खिलाफ उन्हें खेलने का मौका मिला और उन्होंने अपनी घातक गेंदबाज़ी से तहलका मचा दिया।
ये भी बता दें कि नीदरलैंड्स के लिए इस मैच में अब तक कुछ भी अच्छा घटित नहीं हुआ है। खबर लिखे जाने तक डच टीम अपने 6 विकेट गंवा चुकी है। 24 ओवर के बाद टीम का स्कोर महज 100 रन है। रजिथा के अलावा मदुशंका ने भी 2 विकेट चटका दिये हैं। वहीं थीक्षाना भी एक विकेट अपने नाम कर चुके हैं। ऐसे में अब यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि डच टीम वापसी कर पाती है या नहीं।
श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर/कप्तान), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असालंका, धनंजय डी सिल्वा, दुशान हेमंथा, चमिका करुणारत्ने, महीश तीक्षणा, कासुन राजिथा, दिलशान मदुशंका।
Also Read: Live Score
नीदरलैंड्स (प्लेइंग इलेवन): विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ'डॉउड, कॉलिन एकरमैन, बास डी लीडे, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, तेजा निदामानुरु, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), लोगान वैन बीक, रूलोफ वैन डेर मेरवे, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन।