कैरेबियाई खिलाड़ी अक्सर ही मैदान पर अपनी फिटनेस के दम पर ऐसे हैरतअंगेज कैच पकड़ते हैं जिसे देखकर क्रिकेट फैंस को भी अपनी आंखों पर यकीन नहीं होता। एक बार फिर ऐसा ही देखने को मिला है। इस बार वेस्टइंडीज टीम के युवा बल्लेबाज़ कीसी कार्टी (Keacy Carty) ने बाउंड्री के पास फील्डिंग करते हुए यह कारनामा करके दिखाया है। कार्टी का अद्भूत कैच आईसीसी विश्न कप क्वालीफायर के 9वें मुकाबले में देखने को मिला जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यह मुकाबला वेस्टइंडीज और नेपाल के बीच खेला गया था। नेपाल की इनिंग के 23वें ओवर में कुशाल मल्ल (Kushal Malla) ने स्लॉग स्वीप करके अकील हुसैन की गेंद पर एक बड़ा शॉट खेला। यह गेंद डीप मिड विकेट की तरफ गई जहां कीसी कार्टी तैनात थे। हवा में गेंद को देखकर ऐसा लग रहा था मानों फील्डर सिर्फ दर्शक बनकर बाउंड्री के बाहर गेंद को जाते हुए देखने के अलावा कुछ नहीं कर पाएंगा।
लेकिन कीसी कार्टी के कुछ अलग ही विचार थे। यहां इस कैरेबियाई खिलाड़ी ने गेंद पर नजरें बनाई रखी और हवा में बॉल को पकड़कर अपनी चुस्ती दिखाते हुए मैदान के अंदर फेंक दिया। इसके बाद कार्टी खुद मैदान में आए और बाउंड्री के ऊपर से शानदार कैच को पूरा कर लिया। यह कैच देखकर हर कोई हैरान हैं और इस कैरेबियाई खिलाड़ी की तारीफ कर रहे हैं।