Advertisement
Advertisement
Advertisement

'कैच ऑफ द टूर्नामेंट', कीरोन पोलार्ड ने बाउंड्री पर गुलाटी मारकर लपका कैच; देखें VIDEO

Kieron Pollard Catch: 35 वर्षीय कीरोन पोलार्ड ने ILT20 लीग में एक हैरतअंगेज कैच पकड़ा है। इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Advertisement
Cricket Image for 'कैच ऑफ द टूर्नामेंट', कीरोन पोलार्ड ने बाउंड्री पर गुलाटी मारकर लपका कैच; देखें V
Cricket Image for 'कैच ऑफ द टूर्नामेंट', कीरोन पोलार्ड ने बाउंड्री पर गुलाटी मारकर लपका कैच; देखें V (Kieron Pollard)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Jan 26, 2023 • 11:51 AM

Kieron Pollard Catch: 35 वर्षीय कीरोन पोलार्ड हमेशा ही अपनी विस्फोटक बल्लेबाज़ी और हैरतअंगेज फील्डिंग के लिए चर्चा में रहे हैं। बढ़ती उम्र के बीच ऐसा माना जाने लगा था कि अब पोलार्ड वैसे कैच नहीं लपक सकेंगे जैसे वह जवानी में पकड़ा करते थे। लेकिन एक बार फिर इस दिग्गज खिलाड़ी ने सभी को गलत साबित किया है। दरअसल, अबु धाबी में खेली जा रही ILT20 लीग में पोलार्ड ने गुलाटी मारकर ऐसा कैच पकड़ा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और इसे देखकर सभी फैंस हैरान हैं।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
January 26, 2023 • 11:51 AM

पोलार्ड का यह कैच टूर्नामेंट के 15वें मुकाबले में देखने को मिला। यह मैच एमआई एमिरेट्स और डेजर्ट वाइपर्स के बीच खेला जा रहा था। वाइपर्स की पारी के 8वें ओवर में कप्तान कॉविन मुनरो ने स्पिन गेंदबाज़ समित पटेल को टारगेट करके हवाई फायर किया था। बैट से टकराकर गेंद लॉग ऑन की तरफ गई जहां पोलार्ड तैनात थे।

Trending

यह कैरेबियाई खिलाड़ी बाउंड्री लाइन से थोड़ा आगे खड़ा था, ऐसे में गेंद उन्हें बीट करके बाउंड्री के पार पहुंच सकती थी। लेकिन पोलार्ड ने ऐसा होने नहीं दिया और ऊंची कूद लगाकर अपने दाएं हाथ से हवा में गेंद लपक ली। इतना ही नहीं, कैच पकड़ने के बाद पोलार्ड ने बैलेंस बनाने के लिए मैदान पर एक गुलाटी भी खाई और फिर स्टेडियम में बैठे फैंस को देखकर पोज करते नज़र आए।

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

पोलार्ड ने सिर्फ अपनी फील्डिंग से ही फैंस का दिल नहीं जीता, बल्कि बल्लेबाज़ी से भी धमाल मचा दिया। इस मैच में पोलार्ड ने 39 गेंदों पर 67 रन ठोक दिये। पोलार्ड के बैट से 6 छक्के और एक चौका देखने को मिला। हालांकि वह अपनी टीम को मैच नहीं जीता सके और वाइपर्स ने 170 रनों का टारगेट 16.3 ओवर में प्राप्त कर लिया।

Advertisement

Advertisement