X close
X close

Live मैच में पोलार्ड ने लिए पॉवेल से मज़े, फिर दिखा दिल छूने वाला नज़ारा; VIDEO

वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान कीरोन पोलार्ड टी10 लीग में जलवे बिखेर रहे हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद पोलार्ड ने आईपीएल से भी संन्यास ले लिया है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat December 01, 2022 • 14:08 PM

इंटरनेशनल क्रिकेट से खुद को दूर कर चुके कीरोन पोलार्ड अबु धाबी में टी10 लीग खेलकर जलवे बिखेर रहे हैं। मैदान पर अक्सर ही पोलार्ड मस्ती करते नज़र आए हैं और अब सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पोलार्ड अपने हमवतन साथी खिलाड़ी रोवमैन पॉवेल को आउट करने के बाद मस्ती करते दिखे जिसके बाद एक खुबसूरत नज़ारा कैमरे में कैद हुआ।

यह घटना नॉर्दन वॉरियर्स की पारी के दौरान घटी। वॉरियर्स के कप्तान रोवमैन पॉवेल तूफानी पारी खेलते हुए 54 रन जड़ चुके थे। ऐसे में कीरोन पोलार्ड ने आखिरी ओवर खुद करने का फैसला किया और ओवर की चौथी गेंद पर पॉवेल को आउट कर दिया। इस घटना के बाद जहां एक तरफ पॉवेल मुस्कुराते हुए पवेलियन जाते दिखे, वहीं कीरोन पोलार्ड ने पॉवेल के साथ मज़ाकिया अंदाज में चलते हुए मस्ती की। इसी बीच पोलार्ड ने पॉवेल को गले भी लगाया। यह घटना कैमरे में कैद हुई और अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

Trending


आईपीएल से संन्यास ले चुके हैं पोलार्ड: कीरोन पोलार्ड ने आईपीएल में अपनी बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग से कई मुकाबले मुंबई इंडियंस को जितवाए हैं, लेकिन अब वह MI की जर्सी में ग्राउंड पर जलवे बिखेरते नज़र नहीं आएंगे। दरअसल, आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन से पहले इस दिग्गज खिलाड़ी ने आईपीएल से संन्यास लेने का फैसला किया है। अब वह एक नए रोल यानी मुंबई के बैटिंग कोच के रूप में टीम के साथ जुड़ेंगे।

Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से

न्यूयॉर्क स्ट्राइकर ने जीता मैच: इस मैच के रिजल्ट की बात करें तो नॉर्दन वॉरियर्स और न्यूयॉर्क स्ट्राइकर के बीच खेले गए मुकाबले को स्ट्राइकर की टीम ने 5 विकेट से जीतकर अपने नाम किया। इस मैच में वॉरियर्स ने 3 विकेट गंवाकर कप्तान पॉवेल (54) और उस्मान खान (48) की पारियों के दम पर 143 रन बनाए थे। इसके बाद न्यूयॉर्क की टीम ने इयोन मार्गन (87) की शानदार अर्धशतकीय पारी के दम पर 144 रन बनाकर मैच अपने नाम किया।