Kieron Pollard 100M Long Six: एमआई न्यूयॉर्क के स्टार ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने शनिवार, 12 जुलाई को ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम, डलास में खेले गए मेजर लीग क्रिकेट 2025 (MLC 2025) टूर्नामेंट के क्वालीफायर-2 में टेक्सास सुपर किंग्स के खिलाफ 22 बॉल पर नाबाद 47 रनों की तूफानी पारी खेलकर धमाल मचा दिया। गौरतलब है कि इसी बीच उन्होंने सुपर किंग्स के अफगानी स्पिनर नूर अहमद (Noor Ahmad) को एक 100 मीटर लंबा मॉन्स्टर छक्का भी जड़ा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
दरअसल, ये पूरी घटना एमआई न्यूयॉर्क की इनिंग के 13वें ओवर में घटी। टेक्सास सुपर किंग्स के लिए ये ओवर नूर अहमद कर रहे थे जिन्होंने अपनी दूसरी बॉल पर मोनांक पटेल को आउट किया था। मोनांक के आउट होने के बाद मैदान पर कीरोन पोलार्ड आए जो कि MI टीम के लिए चौथे नंबर पर बैटिंग करने उतरे थे।
नूर अहमद को लगा था कि कीरोन पोलार्ड मैदान पर सेट होने के लिए थोड़ा समय लेंगे, ऐसे में उन्होंने पहली ही गेंद पोलार्ड से काफी दूर डिलीवर की। हालांकि यहां पोलार्ड के कुछ अलग ही इरादे थे, उन्होंने नूर की पहली ही बॉल को टारगेट किया और सामने की तरफ एक बेहद ही लंबा छक्का जड़ा। बता दें कि ये एक 100 मीटर लंबा छक्का था जो कि सीथा स्टेडियम की छत पर जाकर गिरा। आप भी इस कमाल के सिक्स का वीडियो नीचे देख सकते हो।
Kieron Pollard smashes a monstrous six, sending that ball a whopping 328ft (100m) into the night sky! #NTTSixDistanceTracker | @NTTDATA pic.twitter.com/R3XNSrqH60
— Cognizant Major League Cricket (@MLCricket) July 12, 2025