कीरोन पोलार्ड और ड्वेन ब्रावो, यह दोनों ही खिलाड़ी कैरेबियाई क्रिकेट की पहचान रहे हैं। पोलार्ड और ब्रावो करीबी दोस्त हैं और इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बावजूद दुनियाभर में टी20 लीग खेलकर क्रिकेट फैंस का मनोरंजन कर रहे हैं। यह दोनों ही खिलाड़ी एक दूसरे की टांग खींचने का कोई भी मौका नहीं गंवाते और एक बार फिर ऐसा ही देखने को मिला है। दरअसल, मेजर लीग क्रिकेट 2023 का फाइनल कीरोन पोलार्ड की कप्तानी वाली एमआई न्यूयॉर्क की टीम ने जीता जिसके बाद पोलार्ड अपने दोस्त ब्रावो को वीडियो कॉल पर छेड़ते नजर आए।
MLC 2023 का फाइनल सिएटल ऑर्कास और एमआई न्यूयॉर्क की टीम के बीच सोमवार (31 जुलाई) को खेला गया था जिसमें ऑर्कास की टीम ने एमआई के सामने 184 रनों का लक्ष्य रखा था। इसके बाद मैदान पर निकोलस पूरण नाम का तूफान देखने को मिला और इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने महज 55 गेंदों पर 137 रन जड़ दिये। निकोलस की पारी के दम पर एमआई ने यह मैच महज 16 ओवर में 184 रनों का लक्ष्य हासिल करके 7 विकेट से जीता जिसके बाद पोलार्ड ने ब्रावो की टांग खींचने के लिए उन्हें वीडियो कॉल कर दिया।
The Never Ending Banter Between Pollard and Bravo #Cricket #MINewYork #TSK #MI #CSK #MLCFinal #MumbaiIndians #ChennaiSuperKings pic.twitter.com/ww1gC1HzzI
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) July 31, 2023
सोशल मीडिया पर पोलार्ड का एक फोटो वायरल हो रहा है जिसमें एमआई न्यूयॉर्क के मेजर लीग क्रिकेट में चैंपियन बनने के बाद ड्वेन ब्रावो को कीरोन पोलार्ड के साथ वीडियो कॉल पर देखा जा सकता है। बता दें कि इससे पहले जब टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल में एमआई ने टेक्सास सुपर किंग्स को हराया था तब भी पोलार्ड ने ब्रावो से मजे लिये थे जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।
Kieron Pollard Has His Revenge On Dwayne Bravo #Cricket #MLC #IPL #CSK #MumbaiIndianspic.twitter.com/fIbR2etDxq
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) July 29, 2023