भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS 4th Test) के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (BGT 2024-25) का चौथा टेस्ट मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है जहां रविवार, 29 दिसंबर को मुकाबले के चौथे दिन लास्ट ओवर ड्रामा देखने को मिला। यहां केएल राहुल (KL Rahul) ने स्लिप पर पैरों से नाथन लियोन (Nathan Lyon) का कैच पकड़ा था, लेकिन इसके बावजूद ये ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ आउट होने से बच गया।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये पूरी घटना ऑस्ट्रेलिया की दूसरी इनिंग के 82वें ओवर में घटी। टीम इंडिया के लिए ये ओवर जसप्रीत बुमराह कर रहे थे। उन्होंने चौथी बॉल पर नाथन लियोन को अपनी पेस से फंसा लिया था जिसके बाद ये बॉल लियोन के बैट का किनारा लेकर सीधा थर्ड स्लिप की तरफ चली गई।
In the last over of Day Four, Jasprit Bumrah thought he taken the final wicket.
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 29, 2024
But it was called a no-ball. #AUSvIND pic.twitter.com/Yc9kjO3bVc
ये बॉल काफी तेज ट्रेवल कर रहा था जिस वजह से वो केएल राहुल के हाथों से छूट गया। हालांकि यहां राहुल ने कमाल कर दिया और हाथ से गेंद छटकने के बाद उसे जमीन पर गिरने से रोकने के लिए पैरों से ही पकड़ लिया। ये कमाल का दृश्य था और टीम इंडिया भी खुशी से झूम उठी। लेकिन ये खुशी सिर्फ पल भर की थी, क्योंकि अंपायर ने कुछ ही देर बाद बुमराह की गेंद को एक नो बॉल डिक्लेयर कर दिया।