'ये मेरा ग्राउंड है और मैं...' RCB के जबड़े से जीत छीनने के बाद गरजे KL Rahul; क्या आपने देखा ये बवाल सेलिब्रेशन?
IPL 2025 के 24वें मुकाबले में केएल राहुल ने RCB के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स को मैच जितवाने के लिए 93 रनों की शानदार पारी खेली जिसके बाद वो एक गज़ब सेलिब्रेशन करते दिखे।

KL Rahul Celebration Video: आईपीएल 2025 का 24वां मुकाबला बीते गुरुवार, 10 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था जहां DC की टीम ने अपने स्टार विकेटकीपर बैटर केएल राहुल (KL Rahul) की नाबाद 93 रनों की शानदार पारी के दम पर 17.5 ओवर में 164 रनों का लक्ष्य हासिल करते हुए 6 विकेट से जीत हासिल की। केएल राहुल के इस धमाकेदार प्रदर्शन के बाद मैदान पर उनका गज़ब का सेलिब्रेशन भी देखने को मिला जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
ये नजारा दिल्ली कैपिटल्स की इनिंग के 18वें ओवर में देखने को मिला जहां केएल राहुल ने यश दयाल के ओवर की पांचवीं गेंद पर विनिंग शॉट खेलकर दिल्ली कैपिटल्स को ये मैच जीता दिया था। इसी के बाद केएल राहुल अपना नया सेलिब्रेशन करते दिखे जिसके लिए उन्होंने बेंगलुरु के ग्राउंड पर अपने बैट से एक सर्कल बनाया और फिर वहां अपना बैट जमीन पर जोर से मारा। दरअसल, यहां केएल राहुल ये दिखाना चाहते थे कि वो बेंगलुरु के ग्राउंड को काफी अच्छे तरीके से जानते हैं और उन्हें पता है कि यहां अपनी टीम को कैसे मैच जिताया जाता है। आप ये वीडियो नीचे देख सकते हो।
Also Read
KL Rahul - Mr. Consistent Silence the noise, let the bat talk.
— Indian Cricket Fc (@Jonathan_fcc) April 11, 2025
This Is His Ground Cold Celebration By Kl Rahul.#KLRahul #RCBvsDC #ViratKohli
pic.twitter.com/kyCv8RW9Iv
गौरतलब है कि बेंगलुरु के मैदान पर केएल राहुल दिल्ली कैपिटल्स के लिए नंबर-4 पर बैटिंग करने आए थे जिसके बाद उन्होंने एक छोर संभालते हुए 53 बॉल पर 7 चौके और 6 छक्के की मदद से नाबाद 93 रन बनाए। उन्होंने मैच के बाद कहा, 'ये मेरा ग्राउंड (एम चिन्नास्वामी स्टेडियम) है, मेरा घर है। मैं इसे किसी और से बेहतर जानता हूं।' आपको बता दें कि केएल कर्नाटक के लोकल प्लेयर है और एम चिन्नास्वामी के मैदान पर काफी क्रिकेट खेल चुके हैं।
KL Rahul! #IPL2025 #KLRahul #RCBvDC #Cricket pic.twitter.com/L31OqIzJK6
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) April 10, 2025ऐसा रहा मैच का हाल
बात करें अगर IPL 2025 के 24वें मुकाबले की दिल्ली कैपिटल्स ने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया था जिसके बाद RCB ने टिम डेविड (37), फिल साल्ट (37), रजत पाटीदार (25) और विराट कोहली (22) की पारियों के दम पर 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 163 रन बनाए।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
इसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स के लिए केएल राहुल (93) और ट्रिस्टन स्टब्स (38) ने गज़ब पारी खेली जिसके दम पर टीम ने 17.5 ओवर में 164 रनों का टारगेट हासिल करके 6 विकेट से मैच जीत लिया। ये भी जान लीजिए कि दिल्ली कैपिटल्स की सीजन में ये लगातार चौथी जीत है, वो एक भी मैच नहीं हारे हैं।