IND vs AUS 1st Test: क्या टीम इंडिया के साथ हुई चीटिंग? KL Rahul के विकेट पर मचा बवाल; देखें VIDEO
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट में केएल राहुल विवादित तरीके से आउट हुए जिस वज़ह से सोशल मीडिया पर अब थर्ड अंपायर की आलोचना हो रही है।
KL Rahul Controversial Dismissal Video: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है जिसका पहला मुकाबला शुक्रवार, 22 नवंबर से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में हो रहा है। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया जिसके बाद आधी टीम महज़ 59 रन तक के स्कोर पर पवेलियन लौट गई है। इसी बीच केएल राहुल (KL Rahul) विवादित तरीके से आउट हुए और अब उनके आउट होने पर सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है।
दरअसल, ये घटना टीम इंडिया की इनिंग के 23वें ओवर में घटी। ऑस्ट्रेलिया के लिए ये ओवर मिचेल स्टार्क कर रहे थे और उन्होंने अपनी दूसरी बॉल पर केएल राहुल को चकमा दिया था। ये बॉल केएल राहुल के बैट के काफी करीब से गुजरी थी जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम ने अपील कर दी। यहां मैदानी अंपायर संतुष्ट नहीं थे जिस वज़ह से उन्होंने बल्लेबाज़ के हक में फैसला दिया।
Trending
ऐसे में ऑस्ट्रेलिया ने DRS का इस्तेमाल करने का फैसला किया और अब ये फैसला थर्ड अंपायर के हाथों में था। उन्होंने घटना का रिव्यू देखा और कुछ ही देर बाद मैदानी अंपायर का फैसला बदलकर केएल राहुल को आउट करार दे दिया। जब ये सब हुआ तब केएल राहुल पूरी तरह हैरान रह गए, क्योंकि उनका मानना था कि बॉल उनके बैट पर नहीं, बल्कि उनका बैट उनके पैड पर लगा है। यही वजह है अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
ऑस्ट्रेलिया में एक और घटिया अंपायरिंग।kl राहुल हुए आउट pic.twitter.com/qkPXoXfOyR
— VIKAS JHA (@vikasnisu_007) November 22, 2024
फैंस थर्ड अंपायर से फैसले से काफी नाराज़ हैं और उनकी आलोचना कर रहे हैं। फैंस का मानना है कि जब अंपायर के पास कैमरे के कई और भी एंगल मौजूद थे तो उन्होंने वो सब इस्तेमाल क्यों नहीं किये। थर्ड ने जल्दबाजी में अपना फैसला दिया जिससे टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है।
गौरतलब है कि केएल राहुल काफी अच्छी बैटिंग कर रहे थे और 26 रन की पारी खेल चुके थे, लेकिन इसी स्कोर पर उनकी पारी समाप्त हो गई। ये भी जान लीजिए कि खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया 6 विकेट के नुकसान पर 73 रन बना चुकी है। मैदान पर ऋषभ पंत और वाशिंगटन सुंदर की जोड़ी मौजूद है।
ऐसी है दोनों टीमें-
भारत की प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, नितीश रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेज़लवुड।