KL Rahul Controversial Dismissal Video: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है जिसका पहला मुकाबला शुक्रवार, 22 नवंबर से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में हो रहा है। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया जिसके बाद आधी टीम महज़ 59 रन तक के स्कोर पर पवेलियन लौट गई है। इसी बीच केएल राहुल (KL Rahul) विवादित तरीके से आउट हुए और अब उनके आउट होने पर सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है।
दरअसल, ये घटना टीम इंडिया की इनिंग के 23वें ओवर में घटी। ऑस्ट्रेलिया के लिए ये ओवर मिचेल स्टार्क कर रहे थे और उन्होंने अपनी दूसरी बॉल पर केएल राहुल को चकमा दिया था। ये बॉल केएल राहुल के बैट के काफी करीब से गुजरी थी जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम ने अपील कर दी। यहां मैदानी अंपायर संतुष्ट नहीं थे जिस वज़ह से उन्होंने बल्लेबाज़ के हक में फैसला दिया।
ऐसे में ऑस्ट्रेलिया ने DRS का इस्तेमाल करने का फैसला किया और अब ये फैसला थर्ड अंपायर के हाथों में था। उन्होंने घटना का रिव्यू देखा और कुछ ही देर बाद मैदानी अंपायर का फैसला बदलकर केएल राहुल को आउट करार दे दिया। जब ये सब हुआ तब केएल राहुल पूरी तरह हैरान रह गए, क्योंकि उनका मानना था कि बॉल उनके बैट पर नहीं, बल्कि उनका बैट उनके पैड पर लगा है। यही वजह है अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
ऑस्ट्रेलिया में एक और घटिया अंपायरिंग।kl राहुल हुए आउट pic.twitter.com/qkPXoXfOyR
— VIKAS JHA (@vikasnisu_007) November 22, 2024