Advertisement

'फ्लावर नहीं फायर है ये', KL Rahul ने ट्रक पर खड़े होकर मारा 110 मीटर लंबा मॉन्स्टर छक्का, आप भी देखिए VIDEO

सोशल मीडिया पर केएल राहुल का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें वो एक ट्रक के ऊपर खड़े होते हुए 110 मीटर का मॉन्स्टर छक्का मारते दिखे हैं।

Advertisement
'फ्लावर नहीं फायर ये है', KL Rahul ने ट्रक पर खड़े होकर मारा 110 मीटर लंबा मॉन्स्टर छक्का, आप भी देख
'फ्लावर नहीं फायर ये है', KL Rahul ने ट्रक पर खड़े होकर मारा 110 मीटर लंबा मॉन्स्टर छक्का, आप भी देख (KL Rahul)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Jun 18, 2025 • 01:28 PM

KL Rahul 110M Six Video: भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (ENG vs IND Test Series) खेली जानी है जिसका पहला मुकाबला हेडिंग्ले में खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस सीरीज के शुरू होने से पहले टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ केएल राहुल (KL Rahul) और इंग्लिश कैप्टन बेन स्टोक्स (Ben Stokes) रेड बुल के एक चैलेंज वीडियो में नज़र आए, जहां केएल ने एक ट्रक के ऊपर खड़े होकर 110 मीटर का मॉन्स्टर छक्का जड़ा। सोशल मीडिया पर केएल राहुल के इस सिक्स का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जो कि फैंस को काफी पसंद आ रहा है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
June 18, 2025 • 01:28 PM

Atharv Shukla नाम के एक एक्स यूजर ने भी केएल राहुल के इस मॉन्स्टर सिक्स के वीडियो को अपने अकाउंट से साझा किया है जिसमें देखा जा सकता है कि वो एक ट्रक के ऊपर खड़े हुए हैं और एक बेहद ही ताकतवर शॉट खेलते हुए गेंद को 110 मीटर दूर छक्के के लिए भेज देते हैं। खास बात ये है कि यहां केएल को अपना चैलेंज जीतने के लिए आखिरी गेंद पर 83 मीटर का छक्का जड़ना होता है, लेकिन केएल राहुल इससे भी बेहतर करते हैं और अपना चैलेंज पूरा कर लेते हैं। बता दें कि केएल राहुल को ये चैलेंज जीतने के लिए 8 गेंदों पर छ्क्के जड़ते हुए 500 मीटर की दूरी को पूरा करना था।

खुद Red Bull ने भी अपने आधिकारिक अकाउंट से केएल राहुल और बेन स्टोक्स का एक मज़ेदार वीडियो साझा किया है जिसमें ये दोनों ही दिग्गज खिलाड़ी शॉट्स खेलते हुए कुछ टारगेट हिट करते नज़र आए हैं। आप रेड बुल का ये चैलेंज वीडियो उनके यूट्यूब चैनल पर देख सकते हो।

गौरतलब है कि केएल राहुल टीम इंडिया के साथ इंग्लैंड टूर पर मौजूद हैं जहां उन्होंने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ एक अनौपचारिक टेस्ट मुकाबला भी खेला। बता दें कि इस मैच में केएल राहुल ने शानदार प्रदर्शन किया और 2 इनिंग में एक सेंचुरी और एक हाफ सेंचुरी ठोकते हुए पूरे 167 रन बनाए। ये भी जान लीजिए कि विराट कोहली और रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, ऐसे में अब केएल राहुल मौजूदा टीम इंडिया की टेस्ट स्क्वाड के कुछ सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं, यही वज़ह है उन पर इंग्लैंड दौर पर और भी बेहतर करने का अतिरिक्त दबाव होगा।

Also Read: LIVE Cricket Score

बात करें अगर केएल राहुल के टेस्ट करियर की तो इस 33 वर्षीय खिलाड़ी ने देश के लिए अब तक 58 टेस्ट की 101 इनिंग में 8 सेंचुरी और 17 हाफ सेंचुरी ठोकते हुए 3257 रन बनाए हैं।

Advertisement
Advertisement