IN-W vs SL-W 1st T20: भारतीय टीम की 22 साल की युवा तेज गेंदबाज़ क्रांति गौड़ (Kranti Gaud) ने रविवार, 21 दिसंबर को विशाखापट्टनम के ADA-VDCA स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ कमाल की गेंदबाज़ी की और 3 ओवर में 23 रन देकर 1 विकेट झटका। गौतरलब है कि उन्होंने पावरप्ले के दौरान एक बेहद ही बवाल इनस्विंगर डालकर श्रीलंकाई कप्तान चमारी अट्टापट्टू (Chamari Athapaththu) का विकेट लिया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, ये पूरी घटना श्रीलंका की इनिंग के तीसरे ओवर में घटी। यहां क्रांति गौड़ भारत के लिए अपने कोटे का दूसरा ओवर करने आईं थी जिसकी पांचवीं गेंद पर उन्होंने राउंड द विकेट से एक इनस्विंगर डिलीवर किया और चमारी अट्टापट्टू को फंसाया। क्रांति का ये बॉल ऑफ स्टंप के बाहर पिच हुआ था जो कि विकेट से टकराने के बाद अंदर की तरफ गया और सीधा स्टंप्स पर जाकर लगा।
Star Sports ने खुद अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से क्रांति गौड़ के इस वीडियो को शेयर किया है जिसे आप नीचे देख सकते हो। जान लें कि इसी के साथ श्रीलंकाई टीम की कैप्टन चमारी अट्टापट्टू 12 गेंदों पर 3 चौके लगाकर 15 रनों के निजी स्कोर पर आउट हुईं थी।