IPL 2024 का 32वां मुकाबला बीते बुधवार (17 अप्रैल) को गुजरात टाइटंस (GT) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेला गया था। इस मैच में मेहमान टीम दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस को घुटने पर आने के लिए मजबूर कर दिया और उन्हें 89 रन पर ऑलआउट करके 6 विकेट से मैच जीता। ये मैच भले ही दिल्ली कैपिटल्स ने जीता, लेकिन इसी बीच एक ऐसी घटना भी घटी जब DC के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव अपने ही साथी खिलाड़ी मुकेश कुमार पर जमकर गुस्सा करते दिखे।
मुकेश की हरकत पर भड़के कुलदीप
कुलदीप यादव मैदान पर काफी शांत नज़र आते हैं, लेकिन बीते बुधवार को अहमदाबाद में मुकेश कुमार ने उनका रौद्र रूप देखा। दरअसल, ये घटना गुजरात टाइटंस की इनिंग के 8वें ओवर में घटी। कुलदीप की पांचवीं गेंद पर राहुल तेवतिया ने पॉइंट की तरफ खेल था। राहुल तेवतिया शॉट खेलने के बाद गेंद को देख रहे थे और इसी बीच नॉन स्ट्राइकर एंड पर अभिनव मनोहर सिंगल लेने के इरादे से क्रीज से बाहर निकल गए।