भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 18 जुलाई से होगी जहां शिखर धवन की कप्तानी में एक नई और युवा टीम इंडिया एक बार फिर मैदान पर अपना जलवा बिखेरते हुए नजर आएगी।
कई महीनों बाद भारत के युवा स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव एक बार फिर साथ में मैदान पर नजर आएंगे। इस बीच दोनों एक फन गेम खेलते हुए नजर आए और यह काभी हंसी मजाक वाला रहा।
बीसीसीआई के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें युजवेंद्र चहल ने अपने सिर पर स्टीकर रखे है और उसमें टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ियों के नाम लिखे थे। इन खिलाड़ियों के नाम को कुलदीप यादव को एक्टिंग के जरिए बताना था और युजवेंद्र चहल को उन्हें समझना था। इस इस दौरान जिन खिलाड़ियों के नाम थे उसमें भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, वर्तमान भारतीय कप्तान विराट कोहली, तेज गेंदबाज इशांत शर्मा और भारत के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत शामिल थे।