Kyle Mayers ने मारा भयंकर छक्का, स्टेडियम की छत से टकराई बॉल; देखें VIDEO ( Kyle Mayers Six)
Kyle Mayers Six: कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 (CPL 2024) के पांचवें मुकाबले में काइल मेयर्स नाम (Kyle Mayers) का तूफान देखने को मिला। ये मुकाबला सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स (St Kitts and Nevis Patriots) और सेंट लूसिया किंग्स (Saint Lucia Kings) के बीच खेला गया था जिसमें काइल मेयर्स ने 62 बॉल पर 6 चौके और 7 छक्के ठोकते हुए 148.39 की स्ट्राइक रेट से 92 रन बनाए। इसी बीच मेयर्स ने एक बवाल छक्का मारकर अपनी फिफ्टी पूरी की।
स्टेडियम की छत से टकराई बॉल
ये घटना एसकेएन पैट्रियट्स की इनिंग के 14वें ओवर में देखने को मिली। काइल मेयर्स 45 रन बना चुके थे और अब तेजी से और भी ज्यादा रन बनाने के मूड में दिखे रहे थे। ऐसे में उन्होंने रॉस्टन चेस की पहली ही बॉल पर बड़ा शॉट खेला। उन्होंने यहां बॉलर के सिर के ऊपर से छक्का जड़ते हुए बवाल शॉट मारा।