भारत ने टी-20 वर्ल्ड कप में सुपर-12 के चौथे मैच में पाकिस्तान को 4 विकेट से हराकर जीत हासिल की है। इस मैच में रोमांच की बिल्कुल भी कमी नहीं थी, लेकिन मुकाबले के आखिरी ओवर ने बिल्कुल ही रोमांच की सारी हदें पार दी। मोहम्मद नवाज के इस ओवर में वो सब देखने को मिला जो एक क्रिकेट फैन को अपने नाखून चबाने पर मजबूर कर सकता है।
आउट हुए हार्दिक: मैच के आखिरी ओवर में भारतीय टीम को जीत हासिल करने के लिए 16 रन चाहिए थे। हार्दिक स्ट्राइक पर थे और बॉल स्पिनर के हाथों में थी। ऐसे में सभी को लगा हार्दिक पहली तीन गेंदों पर ही मैच खत्म कर देंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं और नवाज की पहली गेंद पर हवाई फायर करने के चक्कर में हार्दिक अपना विकेट गंवा बैठे।
नवाज ने फेंकी नो बॉल: 6 गेंदों में भारतीय टीम को 16 रन बनाने थे, लेकिन पहली तीन गेंदों पर सिर्फ 3 रन ही बने। मैच भारतीय टीम के हाथों से निकलता नज़र आ रहा था, लेकिन तब मोहम्मद नवाज से सबसे बड़ी गलती हुई। दरअसल, यहां नवाज ने विराट को एक नो बॉल डिलीवर की। विराट ने बखूबी इसका फायदा उठाया और गेंद को छक्के के लिए बाउंड्री के बाहर पहुंचा दिया।
What an over!! pic.twitter.com/ieL711wJWh
— Adam NBA (@AdamNBA5) October 23, 2022