Advertisement
Advertisement
Advertisement

6,4,4,4,6: मुकेश पर जमकर बरसे लिविंगस्टोन, एक ओवर में लूटे 24 रन; देखें VIDEO

CSK vs PBKS: लियाम लिविंगस्टोन ने सीएसके के खिलाफ बल्लेबाज़ी करते हुए 32 बॉल पर 60 रनों की विस्फोटक पारी खेली है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat April 03, 2022 • 20:46 PM
Cricket Image for 6,4,4,4,6: मुकेश पर जमकर बरसे लिविंगस्टोन, एक ओवर में लूटे 24 रन; देखें VIDEO
Cricket Image for 6,4,4,4,6: मुकेश पर जमकर बरसे लिविंगस्टोन, एक ओवर में लूटे 24 रन; देखें VIDEO (Image Source: Google)
Advertisement

आईपीएल 2022 का 11वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में सीएसके के कप्तान रविंद्र जडेजा ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया, जिसके बाद पंजाब किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उन्होंने अपने दो विकेट जल्दी ही गंवा दिए। लेकिन इसके बाद विस्फोटक बल्लेबाज़ लियाम लिविंगस्टोन ने काउंटर अटैक करने का फैसला किया और युवा गेंदबाज़ मुकेश चौधरी के ओवर में खुब रन लूटे। 

दरअसल टॉस हारने के बाद बल्लेबाज़ी करने उतरी पंजाब किंग्स के कप्तान मयंक अग्रवाल एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए, जिसके बाद भानुका राजपक्षे को भी महेंद्र सिंह धोनी ने अपने फुर्ती से रन आउट कर दिया। दो विकेट जल्दी गंवाने के बाद शिखर धवन के साथ लियाम लिविंगस्टोन के ऊपर जिम्मेदारी आ गई थी कि वह टीम को इस मुश्किल घड़ी से निकाले। इसी कारण लिविंगस्टोन ने मैच के पांचवें ओवर में मुकेश चौधरी को निशाने पर लेने का मन बना लिया।

Trending


इस इंग्लिश बल्लेबाज़ ने मुकेश चौधरी के ओवर में चौके-छक्कों की बौछार करके हुए 24 रन लूट लिए। लिविंगस्टोर ने मुकेश के ओवर में तीन चौके और दो बड़े छक्के लगाए। इस दौरान लियाम के बल्ले से अब तक सीज़न का सबसे लंबा छक्का भी देखने को मिला। इस इंग्लिश बल्लेबाज़ ने ओवर की पहली ही बॉल पर 108 मीटर का छक्का जड़ा था। गौरतलब है कि मुकेश ने इस ओवर में 26 रन खर्चे।

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

बता दें कि इस बल्लेबाज़ की विस्फोटक बल्लेबाज़ी के दम पर पंजाब किंग्स ने दो विकेट जल्दी गंवाने के बाद भी पावरप्ले तक 72 रन बना लिए थे। खबर लिखे जाने तक पंजाब किंग्स की टीम ने 12 ओवर तक 4 विकेट के नुकसान पर 123 रन बना लिए हैं। वहीं लियाम लिविंगस्टोन भी 60 रन के बनाकर रविंद्र जडेजा के ओवर में आउट होकर पवेलियन वापस जा चुके हैं।


Cricket Scorecard

Advertisement