MS Dhoni 2.0! बांग्लादेशी विकेटकीपर ने दिला दी थाला धोनी की याद; देखें VIDEO (Litton Das)
श्रीलंका और बांग्लादेश (SL vs BAN) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली गई थी जिसका आखिरी मुकाबला सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में बीते शनिवार को हुआ। इस मैच में बांग्लादेशी विकेटकीपर लिटन दास (Litton Das) ने एक ऐसा करिश्मा करके दिखाया जिसे देखकर दुनियाभर के क्रिकेट फैंस हैरान रह गए और सभी को भारत के पूर्व महान विकेटकीपर बैटर महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की याद आ गई।
थाला के अंदाज में किया रन आउट
दरअसल, इस मैच में लिटन दास ने महेंद्र सिंह धोनी की तरह बिना स्टंप को देखे ही थ्रो करके रन आउट किया। ये घटना श्रीलंका की इनिंग के आखिरी ओवर में घटी। मेहमान टीम के लिए सदीरा और शनाका बैटिंग कर रहे थे। ये इनिंग की आखिरी गेंद थी इसलिए शनाका दो रन चुराना चाहते थे।