VIDEO: 'वो स्त्री है... कुछ भी कर सकती है', हवा में उड़कर महिला क्रिकेटर ने लपका कैच
ICC Womens World Cup 2022: Maddy Green ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉउंड्री पर हवा में डाइव मारते हुए एलिस पैरी का हैरतअंगेज कैच लपका है। अब इसी शानदार कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
AUS w vs NZ WI: आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2022 का 11वां मुकाबला रविवार (13 मार्च) को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था। इस मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 141 रनों की बड़ी जीत दर्ज की है। हालांकि मैच के दौरान न्यूजीलैंड की खिलाड़ी Maddy Green ने ऐसा हैरतअंगेज कैच लपका जिसने सारी लाइमलाइट लूट ली और अब इसी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इस मैच के दौरान न्यूजीलैंड की टीम टॉस जीतकर बॉलिंग करने उतरी थी, जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 270 रनों का टारगेट सेट किया। इसी दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम की स्टार ऑलराउंडर एलिस पैरी ने 68 रनों की शानदार पारी खेली। इनिंग के अंतिम ओवरों में ये खिलाड़ी खतरनाक मूड में नज़र आई और पावर हिटिंग करने के इरादे में दिखी, तभी 45वें ओवर में न्यूजीलैंड की प्लेयर मैडी ग्रीन ने हवा में डाइव मारते हुए SuperWomen अंदाज में हैरतअंगेज कैच लपका, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Trending
दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई पारी का 45वां ओवर ली तहुहु करने आई थी, जिनकी आखिरी बॉल पर एलिस पैरी ने लॉग आन की तरफ जोरदार शॉट लगाया। पैरी का ये शॉट बॉउंड्री के पार जाता नज़र आ रही था, लेकिन तभी मैडी ग्रीन ने भागते हुए पहले फील्ड को कवर किया और उसके बाद हवा में छलांग लगाते हुए शानदार कैच लपक लिया। अब इसी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस लगातार ही इसे लाइक और शेयर करते नज़र आ रहे हैं।
बात करें अगर मैच की तो न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को टॉस जीतकर बैटिंग करने का न्यौता दिया था, जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम ने एलिस पैरी और ताहलिया मैकग्रा के अर्धशतक और गार्डनर की 48 रनों की धुआंधार पारी के दम पर 269 रन बनाए। टारगेट का पीछा करने उतरी पूरी न्यूजीलैंड की टीम 128 रनों पर ही सिमट गई और 141 रनों से मैच को हार गई।