टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में सुपर-8 का आठवां मुकाबला अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच आर्नोस वेल स्टेडियम, किंग्सटाउन में खेला गया था जिसमें अफगानी टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 21 रनों से रौंद दिया। इस मुकाबले के दौरान ऑस्ट्रेलिया की फील्डिंग बेहद कमजोर नज़र आई और इसी बीच मार्कस स्टोइनिस ने भी एक ऐसा कैच टपका दिया जो कि पूरा मैच ही पलट सकता था।
दरअसल, ये घटना अफगानिस्तान की इनिंग के 12वें ओवर में घटी। मार्कस स्टोइनिस खुद ये ओवर कर रहे थे। उनकी तीसरी बॉल पर इब्राहिम जादरान फंसे। अफगानी खिलाड़ी ने एक सीधा शॉट खेला जिसे लपका जा सकता था। ये बॉल हवा में थी और स्टोइनिस ने भरसक प्रयास करके गेंद को पकड़ने की कोशिश की।
यहां मार्कस का हाथ भी बॉल पर लगा, लेकिन इतनी कोशिश के बावजूद वो बॉल से थोड़ा दूर रह गए और गेंद हाथ से लगभग पीछे चली गई। इब्राहिम जादरान को यहां सिर्फ जीवनदान ही नहीं मिला, बल्कि दो रन भी मिले। जब ये घटना घटी तब वो सिर्फ 32 रन पर बैटिंग कर रहे थे।
— Azam Khan (@AzamKhan6653) June 23, 2024