Advertisement

VIDEO: 3D प्लेयर मार्नस लाबुशेन, फील्डिंग देखकर उड़ेंगे होश; पलक झपकते ही पकड़ा कैच

वेस्टइंडीज को पहले टेस्ट के आखिरी दिन मैच जीतने के लिए 306 रन बनाने होंगे। वहीं ऑस्ट्रेलिया को जीत हासिल करने के लिए 7 विकेट की आवश्यकता है।

Advertisement
Cricket Image for VIDEO: 3D प्लेयर मार्नस लाबुशेन, फील्डिंग देखकर उड़ेंगे होश; पलकते झपकते ही पकड़ा
Cricket Image for VIDEO: 3D प्लेयर मार्नस लाबुशेन, फील्डिंग देखकर उड़ेंगे होश; पलकते झपकते ही पकड़ा (Marnus Labuschagne Catch)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Dec 03, 2022 • 04:04 PM

Marnus Labuschagne Catch: ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज़ मार्नस लाबुशेन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग तीनों से ही प्रभावित किया। पर्थ के मैदान पर उन्होंने 3D प्लेयर के गुण दिखाए। इस मैच में लाबुशेन ने कैरेबियाई गेंदबाज़ों के खिलाफ पहली पारी में दोहरा शतक ठोका और फिर दूसरी पारी में शतकीय पारी खेलकर सभी का दिल जीता। इतना ही नहीं, इसी बीच जब वह फील्डिंग करने मैदान पर आए तब उन्होंने एक ऐसा कैच लपका जिसे देखकर सभी हैरान रह गए और अब इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
December 03, 2022 • 04:04 PM

पलक झपकते ही पकड़ा कैच: यह घटना वेस्टइंडीज की दूसरी पारी के 60वें ओवर में घटी। नेथन लायन यह ओवर कर रहे थे, इस ओवर की आखिरी गेंद पर जर्मेन ब्लैकवुड बाउंस को पढ़ नहीं सके। यह गेंद उनके बैट के किनारे से टकराई और पास ही खड़े फील्डर की तरफ गई। यह फील्डर कोई ओर नहीं बल्कि अपनी बैटिंग से धमाल मचा चुके लाबुशेन थे। यहां भी उन्होंने मौका नहीं गंवाया और तुरंत से पहले चीते सी तेजी दिखाकर अपने एक हाथ से कैच लपक लिया।

Trending

चंद्रपॉल को शॉट बॉल से था चौकाया: वेस्टइंडीज की पारी के दौरान लाबुशेन ने गेंद भी थामी थी। गेंदबाज़ी करते हुए उन्होंने कैरेबियाई टीम के सलामी बल्लेबाज़ तेजनारायण चंद्रपॉल को छकाया था। लाबुशेन वैसे तो ज्यादा तेज गेंदबाज़ी नहीं करते, लेकिन इस मैच में उन्होंने चंद्रपॉल को शॉट बॉल फेंककर सरप्राइज किया था, जिसके दौरान बल्लेबाज़ भी हैरान रह गया।

Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से

मैच में बनाए 308 रन: पर्थ के मैदान पर लाबुशेन का बल्ला खूब बोला। इस मैच में दाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने पहली इनिंग में 350 गेंद खेलकर 204 रन बनाए, वहीं दूसरी इनिंग में वह ओर भी खतरनाक नज़र आए। लाबुशेन ने दूसरी पारी में महज़ 110 गेंदों पर 104 रन ठोके। पूरे मैच में मार्नस ने कुल मिलाकर 33 चौके और 3 छक्के जड़े। यानी 150 रन उन्होंने बाउंड्री से प्राप्त किये।    

Advertisement

Advertisement