Marnus Labuschagne Hat Trick Video: ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज़ मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) अक्सर ही अपनी बल्लेबाज़ी से फैंस का दिल जीतते हैं, लेकिन इस बार उन्होंने अपनी गेंदबाज़ी से धमाल मचाते हुए ये काम किया है। दरअसल, बीते शनिवार, 6 सितंबर को केएफसी टी20 मैक्स 2025 का फाइनल (KFC T20 Max 2025) खेला गया था जिसमें मार्नस लाबुशेन ने रेडलेंड्स (Redlands) के लिए गेंदबाज़ी करते हुए हैट्रिक ली और अपनी टीम को शानदार जीत दिलवाई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये पूरा नज़ारा वेली की इनिंग के दौरान देखने को मिला। यहां मार्नस लाबुशेन ने रेडलेंड्स के लिए 15वां ओवर करते हुए छठी गेंद पर टी मॉरिस (Tighe Morris) का विकेट झटका और फिर इसके बाद टीम के लिए 18वां ओवर करने आए। इस ओवर की शुरुआती दो गेंदों पर उन्होंने कैमरून बॉयस और टॉम हैलियन का विकेट चटकाया और ऐसे केएफसी टी20 मैक्स 2025 के फाइनल में हैट्रिक हासिल की।
ये भी जान लीजिए कि इस मुकाबले में मार्नस लाबुशेन ने 2.2 ओवर में सिर्फ 13 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे। हालांकि वो अपनी बल्लेबाज़ी से कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और रेडलेंड्स के लिए ओपनिंग करते हुए 10 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से सिर्फ 16 रन बनाकर आउट हुए।