इंग्लैंड में द हंड्रेड टूर्नामेंट खेला जा रहा है, जिसमें सोमवार (08 अगस्त) की शाम लंदन स्पिरिट और मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के बीच मुकाबला खेला गया था। इस मैच को लंदन स्पिरिट ने 52 रनों के अंतर से जीता, जिसके दौरान लंदन स्पिरिट के गेंदबाज़ मेसन क्रेन ने एक ऐसा कैच लपका जिसे देखकर सभी दंग रह गए। क्रेन ने विपक्षी कप्तान जोस बटलर का हैरतअंगेज कैच पकड़ा था, जिस वज़ह अब यह वीडियो वायरल हो रहा है।
द हंड्रेड टूर्नामेंट में इंग्लैंड के नामी खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है, ऐसे में फैंस के बीच टूर्नामेंट को लेकर काफी उत्साह है। बीते सोमवार को इंग्लिश फैंस को एक रोमांचक मुकाबला देखने की आशा था, क्योंकि मैदान पर विस्फोटक बल्लेबाज़ जोस बटलर उतरने वाले थे, लेकिन फैंस की उम्मीदें पानी-पानी हो गई क्योंकि मेसन क्रेन ने एक अद्भूत कैच पकड़कर जोस बटलर को पवेलियन लौटने पर मजबूर कर दिया।
यह घटना मैनचेस्टर ओरिजिनल्स की पारी के 13वीं गेंद पर कैमरे में कैद हुई। जॉर्डन थॉमसन गेंदबाज़ी कर रहे थे और स्ट्राइक पर जोस बटलर थे। जोस बटलर तब तक 10 गेंदों पर महज़ 6 रन ही बना सके थे, जिस वज़ह से उनकी निगाहें बड़ा शॉट लगाने पर थी। कप्तान जोस ने प्रेशर रिलीज करने के लिए थॉमसन के खिलाफ हवाई फायर करना चाहा, लेकिन गेंद उनके बैट से लगकर हवा में काफी ऊंची उठ गई।
Mason Crane. Wow. #TheHundred | @masoncrane32 pic.twitter.com/Rycid40AsX
— The Hundred (@thehundred) August 9, 2022