इंग्लैंड में खेले जा रहे द हंड्रेड टूर्नामेंट में शनिवार को लंदन स्पिरिट और ओवल इनविन्सिबल के बीच मुकाबला खेला गया था जिसे ओवल की टीम ने इंग्लिश ऑलराउंडर सैम करन की शानदार गेंदबाज़ी के दम पर अपने नाम किया। इस मैच में सैम करन ने लंदन स्पिरिट के 3 विकेट चटकाएं लेकिन इसके बाद जब वह बल्लेबाज़ी करने आए तब किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया। इस मैच में सैम करन का कैच बाउंड्री पर मेसन क्रेन ने पकड़ा जिसे देखकर सभी हैरान रह गए।
इस मुकाबले में सैम करन ने ओवल के लिए गेंदबाज़ी करते हुए 16 रन देकर 3 विकेट चटकाएं। 100 गेंदों के गेम में 24 वर्षीय सैम ने 20 गेंद डिलीवर की जिस पर विपक्षी बल्लेबाज़ उन्हें एक भी बाउंड्री नहीं जड़ सके। बेहतरीन स्तर की गेंदबाज़ी के लिए सैम करन को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया।
हालांकि बैटिंग के दौरान सैम का बल्ला बिल्कुल नहीं चला। सैम करन ने 7 बॉल पर महज़ 6 रन बनाए। इस मैच में असल मायनों में स्टार ऑलराउंडर का दिल फील्डिंग करते हुए मेसन क्रेन ने तोड़ा। दरअसल, जॉर्डन थॉमसन की गेंद पर सैम करन अपने चित-परिचित अंदाज में बड़ा शॉर्ट लगाकर गेंद को बाउंड्री के बाहर भेजना चाहते थे। थॉमसन के कोटे की 19वीं गेंद पर सैम ने बड़ा शॉर्ट लगाया भी।
A sumptuous reverse sweep
— The Hundred (@thehundred) August 28, 2022
Back to Back
A smart catch
But only one can be @Tyrrells Play of the Day, pick yours now! #TheHundred