Matthew Potts Video: द हंड्रेड 2025 (The Hundred 2025) टूर्नामेंट के तीसरे मुकाबले में बीते गुरुवार, 07 अगस्त को नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स (Northern Superchargers) के 26 वर्षीय तेज गेंदबाज़ मैथ्यू पॉट्स (Matthew Potts) ने शानदार गेंदबाज़ी की और वेल्श फायर (Welsh Fire) के खिलाफ 15 बॉल पर 26 रन देकर 2 विकेट चटकाए। गौरतलब है कि इसी बीच उन्होंने स्टीव स्मिथ (Steve Smith) को बोल्ड करते हुए आउट किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
दरअसल, ये पूरा नजारा वेल्श फायर की इनिंग की 37वीं गेंद पर देखने को मिला। स्टीव स्मिथ मैदान पर पूरी तरह सेट हो चुके थे और उन्होंने अपनी इनिंग में 2 चौके और 1 छक्का जड़ते हुए 29 रन बना लिए थे। स्टीव को ऐसे आसानी से रन बनाते हुए देख नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के कैप्टन हैरी ब्रूक ने अपने रफ्तार के सौदगार मैथ्यू पॉट्स को अटैक पर लगाने का फैसला किया।
स्टीव स्मिथ के पैर पिच पर जम गए थे, ऐसे में उन्होंने मैथ्यू पॉट्स को भी बिना झिझक हीरोगिरी दिखाते हुए रिवर्स स्वीप शॉट खेलकर बाउंड्री मारने का प्लान बनाया, हालांकि यहां वो अपने प्लान में खुद ही फंस गए। गौरतलब है कि मैथ्यू पॉट्स ने वेल्श फायर की इनिंग की 37वीं गेंद फुलर लेंथ पर डिलीवर की थी जिसे स्टीव स्मिथ ने रिवर्स स्वीप करने की कोशिश की।