आईपीएल 2022 में बुधवार (13 अप्रैल) को Mumbai Indians और Punjab Kings के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में PBKS की टीम ने MI के सामने जीत दर्ज करने के लिए 199 रनों का टारगेट स्कोरबोर्ड पर लगा दिया है, जिसमें टीम के यंग बल्लेबाज़ जितेश शर्मा ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पंजाब की पारी के दौरान जितेश शर्मा ने डेथ ओवर्स में विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाज़ी की और जयदेव उनादकट के ओवर को टारगेट करते हुए खुब रन बटोरे।
जितेश शर्मा ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 15 बॉल का सामना करते हुए 200 के स्ट्राइकरेट से 30 रनों की धुंआधार पारी खेली। इस यंग विकेटकीपर बल्लेबाज़ ने अपनी इनिंग के दौरान दो चौके और दो छक्के भी लगाए, जो कि जयदेव उनादकट के ओवर में देखने को मिले। जितेश ने जिस तरह से उनादकट के ओवर में शॉट्स खेले उसे देखकर सिर्फ फैंस का ही नहीं बल्कि पंजाब किंग्स का पूरे डगआउट का भी काफी मनोरंजन हुआ और अब इसी घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।
ये घटना पंजाब किंग्स की पारी के 18वें ओवर की है। मैदान पर शिखर धवन और जितेश शर्मा की जोड़ी बल्लेबाज़ी कर रही थी। यहां से टीम को बड़े शॉट्स की दरकार थी, ऐसे में जितेश शर्मा ने यह जिम्मेदारी अपने कंधों पर उठाई और उनादकट को टारगेट करते हुए उनके ओवर की पहली तीन गेंदों पर छक्का, चौका और फिर छक्का जड़ दिया।
— Diving Slip (@SlipDiving) April 13, 2022